एनटी न्यूज़ / मथुरा / बादल शर्मा
वृन्दावन के राधा निवास क्षेत्र में स्थित तीन दुकानों में अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गयी. सुबह पांच बजे के करीब 11 हजार हाई वोल्टेज का तार टूटने से 3 दुकानों में आग लग गयी. आग लगने के कारण दुकानों में रखा सामान जल कर खाक हो गया. इस अग्निकांड से दुकानदारों को लाखों रुपये का नुकसान हो गया है.
हाई टेंशन तार गिरने से…
थाना कोतवाली वृन्दावन इलाके के राधानिवास क्षेत्र स्थित नगर निगम मार्केट में स्थित तीन दुकानों में सुबह करीब पांच बजे 11 हजार हाई वोल्टेज विद्युत लाइन का तार अचानक टूट कर ऑटो मोबाइल की दुकान पर गिर गया. तार टूटकर तीन दुकानों के ऊपर गिर गई जिससे शार्ट सर्किट हुआ और आग लग गयी.
आज अंतिम मंगलवार, जानिए लखनऊ में क्या होता है इस दिन
आग इतनी भीषण थी कि पास की 2 दुकानों को भी अपने कब्जे में ले लिया. आग लगने की सूचना मिलते ही दुकानों के मालिक अपनी-अपनी दुकानों पर पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास करते हुए दमकल को सूचना दी.
संस्कृति हत्याकांडः पुलिस कार्रवाई तेज, संदिग्ध मोबाइल नंबर की छानबीन शुरू
जब तक दमकल पहुंचती तब तक तीनों दुकानें धू-धू कर जल चुकी थीं. करीब एक घंटे बाद दमकल पहुंची तो ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. लेकिन तब तक दुकानों में रखा सामान जल कर खाक हो गया.
25 जून 1975 : आपातकाल के इतिहास को पाठ्यक्रम में शामिल किया जाना चाहिये
बांग्लादेशी संदिग्ध पकड़ा गया, गुप्तरूप में नौ साल से रह रहा था