अब रुकेगी एटीएम की धोखाधड़ी लेकिन आपकी जेब हो जाएगी ढीली

एनटी न्यूज़ / बिज़नेस डेस्क

आरबीआई ने बैंकों को ये निर्देश दिए गए हैं कि एटीएम मशीनों को अपग्रेड किया जाय तो बैंकों ने कहा कि अपग्रेड करने पर जो भी खर्च आएगा उसे हम अपने ग्राहकों से वसूलेंगे. मालूम हो कि आरबीआई ने बैंकों के लिए यह निर्देश इसलिए दिए हैं ताकि धोखाधड़ी और हैकिंग जैसे मामलों से निजात पाया जा सके.

बैंकों का वित्तीय बोझ होगा हल्का

अब जल्द ही एटीएम से ट्रांजेक्शन महंगा हो जाएगा. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने सभी बैंकों को एटीएम अपग्रेड करने का निर्देश दिया है. इस अपग्रेडेशन के चलते बैंकों पर वित्तीय बोझ बढ़ने की उम्मीद है. बैंकों ने इस संबंध में आरबीआई से एटीएम ट्रांजेक्शन पर चार्ज बढ़ाने की अनुमति मांगी है.

अगर चेहरे में हैं काले धब्बे तो अपनाएं ये आसान उपाय

फ्री ट्रांजेक्शन खत्म होने पर चार्ज लगेगा पहले से ज्यादा

बैंक सूत्रों ने बताया है कि एटीएम अपग्रेडशन की लागत वसूलने के लिए बैंक एटीएम ट्रांजेक्शन चार्ज में दो तरह से बढ़ोतरी कर सकते हैं. बैंक मुफ्त ट्रांजेक्शन खत्म होने पर ग्राहकों से लिए जाने वाले 18 रुपये के शुल्क को बढ़ा सकते हैं या फिर फ्री एटीएम ट्रांजेक्शन की संख्या को कम कर सकते हैं. जानकारी के लिए बता दें कि बैंक तीन से पांच मुफ्त एटीएम ट्रांजेक्शन की सुविधा देते हैं.

एयरफोर्स में निकलीं विभिन्न पदों के लिए रिक्तियां, जल्द करें आवेदन

आरबीआई ने इसलिए दिए ये निर्देश

आरबीआई ने सभी बैंकों से एटीएम को अपग्रेड करने का निर्देश धोखाधड़ी और हैकिंग जैसी शिकायतों को देखते हुए दिया है. इसकी पहली डेडलाइन अगस्त, 2018 है. वहीं, आखिरी चरण जून 2019 में समाप्त होगा. जानकारी के लिए बता दें कि एटीएम अपग्रेडेशन के तहत बैंकों को बेसिक इनपुट आउटपुट सिस्टम (बीआईओएस) को अपग्रेड करना होगा. इसके जरिए सिस्टम को बूट किया जाता है. ऑपरेटिंग सिस्टम लोड करते समय बीआईओएस कंप्यूटर के हार्डवेयर जिसमें रैम, प्रोसेसर, कीबोर्ड, माउस, हार्ड ड्राइव को कॉन्फिगर करता है.

आप भूलते बहुत ज्यादा हैं तो अपनाएं ये 5 उपाय, याददाश्त हो जाएगी तेज

ये एटीएम पहले वाले एटीएम से होंगे महंगे

आरबीआई ने बैंकों से यूएसबी पोर्ट डिसेबल कर एटीएम के ऑपरेटिंग सिस्टम का नवीनतम वर्जन इंस्टॉल करने के लिए कहा है. साथ ही नये नोट के लिहाज से एटीएम को रीकैलिब्रेट करने के लिए भी कहा गया है. गौरतलब है कि नये एटीएम की लागत पहले के मुकाबले 30 फीसद तक बढ़ सकती है.

संदिग्ध हालातों में फांसी से लटकी हुई मिली छात्रा की लाश, कॉलेज पर लगाया आरोप

Advertisements