एनटी न्यूज़ डेस्क / लखनऊ
यूपी में प्रचंड बहुमत के साथ बीजेपी सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में प्रदेशवासियों को कई आश्वासन दिए थे. इनमें से योगी ने जिस बात पर सबसे ज्यादा जोर दिया था वो था अपराध नियंत्रण. सीएम योगी ने कहा था कि अब प्रदेश में अपराध की कोई जगह नहीं होगी. अपराधियों को यहां से पलायन करना होगा. यूपी में अब समाजवाद के बजाय रामराज्य होगा.
राजधानी में ही हो रहे गुंडों के मंसूबे कामयाब
यूपी के नए नवेले मुखिया का यह तेवर देख जनता में उम्मीद की नई लहर जग गयी थी लेकिन अब यह उम्मीद धीरे-धीरे धूमिल होती जा रही है. जमीनी हकीकत किसी से छुपी नहीं है. अपराधी बेख़ौफ़ होकर अपने मंसूबे को अंजाम दे रहे हैं. सोशल मीडिया पर ग्रुप बना जनता के बीच अपना टेरर पैदा कर रहे हैं. यह सब कुछ यूपी के ग्रामीण इलाकों में होने के बजाय राजधानी लखनऊ में हो रहा है.
पढ़ें- “गोलगप्पे की दुनिया” से निकल यशस्वी ने थामा बल्ला, अंडर 19 में हुआ…
प्रॉपर्टी डीलर, दबंगों के निशाने पर
ताजा मामला चिनहट इलाके का भरवारा गांव का है. जहां एक प्रॉपर्टी डीलर को खुलेआम जान से मारने की धमकी दी जा रही है. दरअसल, पीड़ित का नाम ममता मुकेश कुमार सिंह है जो मूलरूप से बलिया के रहने वाला है और वह लखनऊ स्थित गोमती नगर विस्तार में रह अपना प्रॉपर्टी का काम करता है.
पढ़ें- आज मुलायम के गढ़ में मोदी, भरेंगे चुनावी आग़ाज़ की हुंकार
हाल ही में मुकेश ने चिनहट के भरवारा ग्राम में एक जमीन का रजिस्टर्ड एग्रीमेंट करवाया. उस जमीन पर तथाकथित कुछ दबंग अवैध कब्जेदार लोग हैं जो मुकेश पर दबाव बना रहे हैं.
पढ़ें- पाकिस्तान की चुनावी रैलियों में आत्मघाती हमला, अब तक 128 की मौत
फैयाज रहमान के नाम से आ रहे हैं कॉल और वीडियो
बेख़ौफ़ दबंग पीड़ित को मैसेज, कॉल, वीडियो भेज डरा-धमका रहे हैं. साथ ही जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. पीड़ित के मुताबित नंबर बदल-बदल कर दबंग कॉल कर परिवार को भी नुकसान पहुंचाने की धमकी दे रहे हैं. पीड़ित का कहना है कि मुझे फैयाज रहमान निवासी जैदपुर बाराबंकी के द्वारा लागातार धमकियां मिल रही हैं.
पढ़ें- अयोध्या में योगी के हाथों से होगा राम मंदिर का भव्य निर्माण
पिस्टल के साथ पीड़ित को भेजता है अपनी फोटो
मुझे लोग पिस्टल के साथ अपनी फोटो भेज गोली मारने की धमकी दे रहे हैं. रात को कॉल के साथ अपराधी अपनी गैंग की फोटो भेज रहे हैं. नौबत यह आ गयी है कि मुझे घर से निकलने पर जान का खतरा महसूस हो रहा है. पीड़ित ने दबंगों के खिलाफ गोमती नगर थाने में दे FIR दर्ज करा दी है. इसके बावजूद धमकी भरे फ़ोन कॉल का सिलसिला कम नहीं हो रहा है.
पढ़ें- डॉक्टर की पत्नी को चाकू से गोद-गोद कर मार डाला
जो मेरी नहीं मानता उससे गोली से बात करता हूं
धमकी देते वक़्त यह खुद कहता है कि मुझे पुलिस का कोई खौफ नहीं. जो मेरी बात नहीं मानता उससे गोली से बात करता हूं.
पढ़ें- ऊर्जामंत्री के गृह जनपद में ही इतनी बड़ी बिजली की चोरी!
धमकी देने वाला पहले भी जा चुका है जेल
प्रॉपर्टी डीलर मुकेश सिंह को धमकी देने में मुख्य आरोपी फैयाज रहमान पहले भी जेल की हवा खा चुका है. यह गरीबों का जमीन कब्ज़ा कर अपने आप को माफिया बताता है. बकायदे फैयाज गैंग चलाता है और खुद को इसका मुखिया बताता है.
पढ़ें- “किसान की बेटी” ने रचा इतिहास, स्वर्ण पदक जीतने वाली…