एनटी न्यूज डेस्क / इलाहाबाद
फैशन क्षेत्र में लोगों का रुझान बढ़ाने के लिए सरंगापुर, रेवा रोड, इलाहाबाद में ‘मिस्टर एन्ड मिसेज लिटिल इलाहाबाद’ के ग्रांड फिनाले का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में ज्यूरी मेंबर के रूप में पहुंची मेकअप आर्टिस्ट एन्ड पूर्व मिस इंडिया रनरअप और मिस इंडिया क्वीन टूरिज्म 2018 राजश्री सिन्हा ने प्रतियोगियों को स्वच्छता का संदेश दिया।
राजश्री सिन्हा ने कहा कि स्वच्छता समाज को विकास की दिशा में ले जाती है। इससे एक सुंदर और संपन्न समाज का निर्माण होता है। इसलिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत की गई। क्योंकि जब देश स्वच्छ होगा, तभी वह प्रगति की दिशा में अग्रसर होगा।
राजश्री सिन्हा ने कहा कि स्वच्छता समाज के लिए बेहद आवश्यक है। इसलिए सभी को स्वच्छता को अपने जीवन में लागू करते हुए समाज को आगे बढ़ाने के लिए काम करना चाहिए।
राजश्री सिन्हा ने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताओं में ज्यूरी मेंबर की भूमिका में मैं अपने को गौरवान्वित महसूस कर रही हूँ क्योंकि ऐसी प्रतियोगिताओं का उद्देश्य नन्हीं प्रतिभाओं को उनके टैलेंट के हिसाब से आगे बढ़ने के प्रेरित करना है और इसकी सहायता से समाज में आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों की मदद की जायेगी और उन्हें समाज की मुख्यधारा में लाने का एक छोटा सा प्रयास है।