ये विद्यालय फर्जी है. अभिभावक से अनुरोध है कि अपने बच्चों का दाखिला न करवाएं

एनटी न्यूज़ / जालौन / जितेंद्र सोनी

शासन ने बिना मान्यता के स्कूलों के संचालन पर पूर्णतः रोक लगा दी थी जिसको लेकर प्रशासन भी सख्ती बरत रहा है. जालौन के जिलाधिकारी द्वारा ऐसे स्कूलों पर कार्यवाही करने के लिये टीमें गठित कर दी गयी हैं.

बिना मान्यता व मानक के चल रहे विद्यालय

कोंच तहसील के  नोडल अधिकारी तहसीलदार भूपाल सिंह के साथ खण्ड शिक्षा अधिकारी अजीत यादव एवं भारी पुलिस बल के साथ फर्जी स्कूलों पर छापा मारा गया. इन स्कूलों की न तो कोई मान्यता है न ही कोई मानक.

पढ़ें- वीडियोः साढ़े तीन करोड़ की शराब पर चले बुलडोजर और रोलर

यह विद्याल फर्जी है…

इन स्कूलों पर कार्यवाही करते हुए इन स्कूल के बाहर प्रशासन ने बड़े-बड़े अक्षरों में बाल पेंटिंग करके लिखवा दिया- ‘यह स्कूल फर्जी है. अभिभावकों से अनुरोध है अपने बच्चों का दाखिला न करवायें.

पढ़ें- जयंती विशेषः निडर, जज़्बाती और बगावती क्रांतिकारी जो 1857 की क्रांति का नायक रहा

…फिर भी खुलेंगे विद्यालय तो लगेगा भारी जुर्माना

इस मामले पर तहसीलदार ने मीडिया को बताया कोंच तहसील क्षेत्र में बिना मान्यता के किसी भी स्कूलों को संचालन नहीं करने दिया जायेगा. पहले भी कुछ स्कूलों को नोटिस जारी किये गये थे जिस पर स्कूलों का उत्तर संतोष जनक न मिल पाने के कारण और मान्यता न लेने कारण अमान्य घोषित कर  दिये गये और तत्काल  बन्द करने के आदेश दे दिये गए. इतनी कार्यवाही के बाद भी यदि विद्यालय बन्द नहीं होते हैं तो 10 हजार रुपए प्रतिदिन के हिसाब से जुर्माना वसूला जायेगा.

पढ़ें- विजय श्री फ़ाउंडेशन ‘सेवा पथ’ नाम से लांच करेगा न्यूज चैनल, समाजसेवियों का करेगा प्रमोशन

पढ़ें- केंद्र सरकार के इस फैसले से बदल जाएंगे किसानों के हालात