एनटी न्यूज डेस्क/ लखनऊ / 19 फरवरी 2018
केजीएमयू में बीते कई सालों से निःशक्तजनों के मुफ्त में भोजन उपलब्ध कराकर सेवा का काम कर रहा विजयश्री फ़ाउंडेशन ‘सेवा पथ’ नाम से एक नया न्यूज चैनल लांच करने जा रहा है । जिसमें समाजसेवा से जुड़े लोगों का साक्षात्कार के जरिये प्रमोशन किया जाएगा ।
इस बारे में विजयश्री फ़ाउंडेशन के प्रबन्धक विशाल सिंह ने बताया कि मानवता की ज्योति जलाने के लिये विजय श्री फ़ाउंडेशन “सेवा पथ” न्यूज नाम से एक न्यूज़ चैनल लेकर आ रहा है। इस न्यूज़ चैनल में किसी भी तरह की राजनीतिक बातों का विश्लेषण न करके, केवल उन लोगों का साक्षात्कार दिखाया जायेगा, जो समाज की बेहतरी के लिए हर कदम पर अपना योगदान दे रहे हैं । साथ ही अपना पूरा जीवन समर्पित कर सबके लिए मिशाल बन गए हैं ।
विशाल सिंह ने बताया कि इस श्रंखला में चिकित्सकों ,शिक्षकों, व्यापारी, पर्यावरणविद, स्वच्छता, जल संरक्षण ,पशु-पक्षी प्रेमी और समाज सेवा अभियान से जुड़े ऐसे तमाम लोग जिन्होंने अपनी लगन और मेहनत के साथ सेवा के माध्यम से समाज में अपना एक अलग मुक़ाम बनाया है । उनका प्रमोशन किया जाएगा, जिससे समाज में एक बेहतर संदेश जा सके ।
विशाल सिंह का कहना है कि यह उनका एक प्रयास है और वह चाहते हैं कि इस प्रयास और न्यूज़ चैनल को सभी के आशीर्वाद से एक मुक़ाम हासिल हो l
बता दें कि विजयश्री फ़ाउंडेशन पिछले 10 वर्षों से केजीएमयू में निःशक्तजनों के लिए मुफ्त में भोजन उपलब्ध करा रहा है . साथ ही अन्य सामाजिक कार्यों और आपातकालीन समय में फ़ाउंडेशन हर समय पीड़ितों के साथ खड़ा रहता है ।