एनटी न्यूज / बाराबंकी / राजी सिद्दीकी
जनपद बाराबंकी में एक विवाहिता संदिग्ध अवस्था में जलकर मौत हो गई. महिला के शरीर का आधे से ज्यादा हिस्सा जला हुआ है. विवाहिता के परिजनों ने लड़की के ससुराल वालों पर जलाकर मारने का आरोप लगाया है.
क्या है पूरा मामला…
उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में जलकर मौत हो गई. विवाहिता का शरीर उसके कमरे के बेड पर आग में बुरी तरह झुलसा पड़ा था. ये पूरा मामला रामसनेही घाट के मुरारपुर गांव का है. वहीं मृतका के परिजनों ने ससुराल वालों पर अपनी बेटी को जलाकर मारने का आरोप लगाया है और पति, सास और जेठ सहित चार लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है. वहीं घटना स्थल को देखकर चश्मदीदों का ये भी कहना है कि महिला को मारने के बाद जलाया गया है.
पढ़े- फर्जी पत्रकारों से परेशान हैं डॉक्टर, व्यापारी और पैथोलॉजी सेंटर संचालक
ससुरालीजन अक्सर करते थे मारपीट
भाई ने बताया कि उसकी दीदी गर्भवती थी फिर भी उसके ससुराल वाले अक्सर उसे परेशान करते थे और मारते-पीटते थे. मां का कहना है कि उनकी लड़की अक्सर मायके में ही रहती थी. उसके ससुराल वाले उसका कोई इलाज भी नहीं कराते थे. उसका पति शराबी है और अक्सर शराब पीकर घर में मारपीट करता था.
पढ़े- पुलिस और बदमाशों की जवाबी गोलीबारी में बदमाश के साथ एसआई को भी लगी गोली
पुलिस ने दिया सख्त कार्रवाई का भरोसा
बाराबंकी के अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने बताया कि मृतका के पति को हिरासत में ले लिया गया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है। जो भी इस मामले में दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
पढ़े- कुएं में शराबी गिरा धड़ाम से, किसी भी तरह निकाला गया फिर भी वह ड्रामा करता रहा
यह भी पढ़ें-
करीब सौ करोड़ का हेरफेर करने वाले सर्राफ के घर आयकर विभाग का छापा, व्यवसायी फरार
ये विद्यालय फर्जी है. अभिभावक से अनुरोध है कि अपने बच्चों का दाखिला न करवाएं
वीडियोः साढ़े तीन करोड़ की शराब पर चले बुलडोजर और रोलर
जयंती विशेषः निडर, जज़्बाती और बगावती क्रांतिकारी जो 1857 की क्रांति का नायक रहा