भंडारा खाने से बीमार हुए श्रद्धालुओं की हालत खराब, कराया गया अस्पताल में भर्ती

एनटी न्यूज़ / मथुरा / बादल शर्मा

मथुरा के गोवर्धन में चल रहे मुड़िया पूर्णिमा मेले में श्रद्धालु फ़ूड पॉइजनिंग का शिकार हो गए. दर्जन भर से ज्यादा श्रद्धालु भंडारा में प्रसाद खाने के बाद बीमार पड़ गए. श्रद्धालुओं के बीमार पड़ने की जानकारी मिलते ही स्वास्थ्य विभाग हरकत में आ गया और बीमार लोगों को स्वास्थ्य केंद्र ला कर उनका इलाज शुरू कर दिया.

फ़ूड पॉइजनिंग का शिकार हुए बच्चों के साथ सयाने भी

गोवर्धन के स्वास्थ्य केंद्र पर इलाज कराते यह श्रद्धालु फ़ूड पॉइजनिंग का शिकार हुए हैं.  फ़ूड पॉइजन का शिकार कुछ  स्थानीय लोग भी हुए हैं जिन्होंने भंडारे में बट रहे प्रसाद को खाया था. फ़ूड पॉइजन का शिकार हुए  सुरेश चंद, धर्मेन्द्र, मानवेन्द्र,  सरस्वती, मंजू और दो बच्चे मयंक व विपिन है जिनका कि भंडारा स्थल के नजदीक घर है.

भंडारा खाने के बाद बीमार पड़े बच्चे

परिक्रमा मार्ग पर बंट रहे भंडारे को खा लिया और…

श्रद्धालु तब फ़ूड पॉइजन का शिकार हो गए जब  राधाकुंड  परिक्रमा मार्ग पर भंडारे में बंट रहे प्रसाद को लेकर खा लिया. प्रसाद खाने के कुछ देर बाद ही एक-एक कर श्रद्धालु बीमार पड़ने लगे. श्रद्धालुओं का स्वास्थ्य बिगड़ता देख भंडारा लगा रहे लोगों में हड़कम्प मच गया और इसकी सूचना स्वास्थ्य विभाग को दी. सूचना मिलते ही मौके पर एम्बुलेंस पहुंच गई और बीमार लोगों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले आये. जहां चिकित्सकों ने इनका इलाज करना शुरू कर दिया.

प्रसाद खाने के बाद स्वास्थ्य बिगड़ने से अस्पताल में भर्ती हुए श्रद्धालु

ये भी पढ़ें-

जानिए कैसे आज़ाद रहते हुए आज़ाद ने देश को आज़ादी दिलवाने में दी अपनी क़ुर्बानी

जानिये टाइगर श्रॉफ के गुरु कैसे बन गये ऋतिक रोशन

‘नमामि गंगे’ के लिए कितना पैसा जारी हुआ, कितना काम हुआ? सब जानिए

Advertisements