यहां का बीडीओ 19 साल से एक ही जगह कार्यरत, करता है मनमानी

एनटी न्यूज़ / गोरखपुर / सुनील पांडेय

आज तक जितनी बार बीडीओ प्रशून मिश्र का स्थानान्तरण हुआ उतनी बार 6 महीनों के अन्दर वापस आ जाते हैं, इस तरह उन्होंने गोरखपुर के चरगावां ब्लॉक में कुल 19 वर्ष काट दिये.

बीडीओ और ग्राम प्रधान मिलकर कर रहे हैं उत्पीड़न

ताजा आरोप वहां के रोजगार सेवक ने लगाया है कि वहां के कुछ अधिकारी और एक प्रधान साथ मिलकर उनका मानसिक उत्पीड़न कर रहे हैं. कुछ दिनों पहले एक कार्यक्रम में हाथापाई की भी नौबत पहुंच गई थी. जिसकी शिकायत उन्होंने हर जगह की पर उसकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है.

गोरखपुर का क्षेत्र पंचायत कार्यालय

अगर कार्यवाही न हुई तो…

इस मुद्दे पर रोजगार सेवक संघ के जिलाअध्यक्ष ने कहा कि हमारे साथियों पर जो हमला हुआ है उस पर कार्यवाही अगर नहीं होगी तो वह लोग सामूहिक इस्तीफा देंगे.

इस ख़बर की तहकीकात करने जब हमारी टीम ने आरोपित से सम्पर्क साधना चाहा तो उन्होंने स्वयं कैमरे के सामने आने के बजाय अन्य लोगों से फोन कराने लगे.

ये भी पढ़ें-

संपादकीयः राहुल गांधी की राजनीतिक अपरिपक्वता पर लगी मुहर

सलमान खान के साथ ‘भारत’ में नजर आयेंगी ये मशहूर कनाडाई डांसर

हादसाः बच्चों से भरी स्कूल वैन का टायर फटने से लहराकर गिरी खाईं में

बिजली चोरी चेकिंग करने गई टीम को ग्रामीणों ने पॉवर हाउस में धुना