एनटी न्यूज़ / लखनऊ / योगेश मिश्र
21 जून को न्यूज़ टैंक्स ने उत्तर प्रदेश सिपाही भर्ती में हुई गड़बड़ी को लेकर ख़बर प्रकाशित की थी. ख़बर का असर हुआ कि उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड को दोनों दिनों के दूसरी पाली के पेपर को रद्द कर दिया है.
पढ़िए पूरी ख़बर-
https://newstanks.com/upp-constable-examination-2018-paper-leaked-10753-2/
यूपीपी पेपर लीकः योगी जी की तीसरी आंख से भी तेज निकले मुन्ना भाई
आखिर हुई कार्रवाई…
प्रमुख सचिव गृह अरविंद कुमार ने बताया, पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने दोनों दिन की दूसरी पाली की परीक्षा करवाने वाली संस्था को कारण बताओ नोटिस देने की सिफारिश की है. साथ ही परीक्षा केंद्र पर पेपर खोलने के लिए गठित कमिटी के सदस्यों के खिलाफ एफआईआर करवाने की की भी संस्तुति की गई है. बोर्ड की ओर से दोनों सेंटरों की कमिटी के खिलाफ तहरीर भेजी जा चुकी है.
12 लाख के करीब परीक्षार्थी प्रभावित
अरविंद कुमार ने बताया कि परीक्षा के दो-तीन दिन बाद ही भर्ती बोर्ड को शिकायतें मिलने लगी थीं. इन शिकायतों में कहा गया था कि कुछ केंद्रों पर पहली पाली और दूसरी पाली में जो प्रश्नपत्र बांटे गए हैं, उनमें कोई अंतर नहीं था। बता दें कि इस परीक्षा के रद्द होने से लगभग 12 लाख अभ्यर्थी प्रभावित होंगे.
ये भी पढ़ें-
अपनी बहादुरी और संवेदनशीलता के लिए जाने जाते हैं एसएसपी राजेश
बुनियादी सुविधाएं देने में सरकार हुई नाकाम इसलिए भीख मांगना अब जुर्म नहीं : दिल्ली हाईकोर्ट
इस मन्त्र का उच्चारण करने वालों पर शिव की बनी रहेगी कृपा, होंगे सारे दुःख दूर
आज है सावन की शिवरात्रि, जानिए शिव को प्रशन्न करने के उपाय व पूजा का सही मुहूर्त