एस सी/एस टी एक्ट में संशोधन के विरोध में स्वर्णों का भारत बंद

एनटी न्यूज़//आर बी//द्विदी-
 एस सी/एस टी एक्ट में संशोधन के विरोध में सवर्ण संघटनो के लोगो का भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है। जिले के व्यापारियों ने दुकानों को बंद रखकर भारत बंद का समर्थन किया है। जिसमे अल्पसंख्यक व अतिपिछडों सहित जनपद न्यायालय के अधिवक्ताओ ने समर्थन देते हुए न्यायिक कार्य से विरत रहकर अपना विरोध प्रकट किया है। वही सवर्णो के विरोध के चलते जनपद में पुलिस का हाई अलर्ट है।

व्यापारियो ने बाज़ार बंद किया प्रदर्शन-

जनपद में सुप्रीमकोर्ट के निर्देश के बाद भी केंद्र सरकार द्वारा एस सी/एस टी एक्ट में संशोधन के विरोध में सवर्णो का एटा में जबरजस्त आक्रोश देखने को मिला है। भारी विरोध के चलते सवर्णो ने जलेसर थाना व तहसील अलीगंज का घेराव किया है। और भाजपा सरकार द्वारा किये एस सी/एस टी एक्ट कानून में बदलाब को लेकर भी भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारे बाजी की गयी और जलेसर के बीजेपी विधायक संजीव दिवाकर के खिलाफ अपशब्द भी बोले। वही जिले में तीनों तहसीलों सहित सभी कस्बे, और अलीगंज सहित अन्य जगहों पर भी अधिकतर पूर्णतया बाजार बंद रहे है। वही एटा एसएसपी आशीष तिवारी ने सवर्णो के इस आक्रोश के चलते जनपद में कानून व्यबस्था को चुस्त,दुरुस्त रखने के लिए पुलिस प्रशासन ने पूरे जनपद में हाई अलर्ट के चलते चप्पे चप्पे पर पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया है। वही जनपद के थाना जलेसर पर आक्रोशित लोगो ने कब्ज़ा कर लिया और भाजपा सरकार व विधायको के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गयी। वही जनपद के ग्रामीण इलाकों में भी सवर्णो का भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है।
 इन्हे भी पढ़ें-

9 Attachments