शहीद सुबोध के परिवार के साथ खड़ा हुआ यह आईपीएस, किया बड़ा ऐलान

एनटी न्यूज / योगेश मिश्र / लखनऊ डेस्क

इंस्पेक्टर सुबोध कुमार के शहीद होने पर जहां सरकार व अन्य संगठनों ने उनके परिवार की सहायता की है वहीं पुलिस महकमा भी उनके परिवार की सहायता करने में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहा है।

संतकबीरनगर पुलिस देगी अपना एक दिन का वेतन

एसपी संत कबीर नगर आकाश तोमर ने बताया है कि कि संत कबीर नगर में तैनात सभी पुलिसकर्मी अपने शहीद साथी निरीक्षक सुबोध कुमार सिंह के परम बलिदान को याद करते हुए उनके परिवार की आर्थिक सहायता हेतु 1 दिन का वेतन स्वेच्छा से देंगे।

एसपी संत कबीर नगर, आकाश तोमर

बता दें कि बुलंदशहर में गो मांस मिलने के बाद भड़की हिंसा में इंस्पेक्टर सुबोध कुमार ने अपनी जान गंवा दी थी।

शहीद इंस्पेक्टर सुबोध कुमार

विभाग का कर्मचारी होता है परिवार का…

एसपी संत कबीर नगर आकाश तोमर ने कहा है कि पुलिस का कोई भी कर्मचारी हो वह परिवार का होता है, परिवार के साथ दुख के समय साथ खड़ा होना चाहिए। सुबोध कुमार एक बहादुर इंस्पेक्टर थे। उन्होंने अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए अपनी जान की बाजी लगा दी, इसको लेकर हम सभी शोक संतप्त हैं। यही नहीं आकाश तोमर गाजियाबाद के एसपी सिटी रहने के दौरान भी सामाजिक कार्य में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते रहे हैं।

Advertisements