- एनटी न्यूज डेस्क/लखनऊ
इस मुहिम को ये नाम ही इसलिए दिया गया, क्योंकि सच यही है कि सबको पता है सिर्फ़ कुछ ही सरफिरे लोग है जो देश के भाईचारे ,अमन और गंगा जमुनी तहज़ीब को मिटा कर फ़साद चाहते है। इस सिलसिले मे बहुत से अमनपसंद लोग जिनके अंदर भरपूर इंसानियत का जज़्बा था उन्होंने इस मुहिम की पहल करी।
मुहिम से जुड़ी रफत फातिमा ने बताया कि इस मुहिम मे अब तक लखनऊ ,मलिहाबाद,देवा मे आपसी भाईचारे का पैग़ाम देने के लिए सद्भावना यात्राये निकाली गयी हैं। लगातार कई जगह इस मुहिम को लेकर बैठक हो रही है।।ये बैठक जनाब मोईद अहमद साहब( पूर्व मंत्री) के घर पर हुई। ऐसे ही अब तमाम जगह पर होगी।
रफत फातिमा ने कहा कि खिचड़ी भोज का आयोजन जिसको अरुणा ने आयोजित करा, जिसे आपसी मोहब्बतों की सामग्री से मिलजुल कर तैयार किया गया था और जिसमे गंगा जमुनी तहज़ीब की महक अपनी ख़ुशबू बिखेर रही थी।
चाचा अमीर हैदर का तहें दिल से शुक्रिया जो ऐसी राहें हम सबको दिखाते रहते है।