एनटी न्यूज डेस्क/ लखनऊ
राजधानी के हजरतगंज शाहनजफ रोड के पास नीट कोचिंग के बच्चों ने कांग्रेस विधायिका आराधना मिश्रा मोना से सीधा संवाद किया। कार्यक्रम का आयोजन विशाल तिवारी ने कराया। वहां उपस्थित छात्रा आस्था तिवारी, सीतापुर की अमीषा चौहान, आशुतोष राठौर सहित तमाम छात्रों ने विधायक आराधना मिश्रा से सवाल पूछे।
उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश सचिव शैलेन्द्र तिवारी ने बताया कि विधायकआराधना मिश्रा ने सभी बच्चों के सवालों का जवाब दिया और उन्हें आश्वासन दिया कि उनकी बात व उनकी मांग को मेनिफेस्टो में शामिल कराने की पूरी कोशिश करेंगे।
विधायिका आराधना मिश्रा मोना ने बताया कि वर्तमान सरकार शैक्षिक संस्थानों और स्वास्थ्य संबंधित संस्थानों के साथ जिस तरह से गैर जिम्मेदाराना व्यवहार कर रही है उससे देश के छात्रों का भविष्य अंधकार में जा रहा है।
उन्होंने छात्रों से अपील की और कहा कि जो ताकत आपको भारत रत्न स्वर्गीय प्रधानमंत्री राजीव गांधी जी ने 18 साल की उम्र में मताधिकार का अधिकार के रूप में दिया, आप सब उसका उपयोग कर आपके भविष्य से खिलवाड़ कर रहे व्यक्तियों और सत्ताओं को उखाड़ फेंके फेंके।