एनटी न्यूज़ / बलरामपुर डेस्क
देवीपाटन मंडल की चीनी मिलों के गन्ना किसानों का बकाया गन्ना मूल्य पांच अरब का भुगतान नहीं कर रही हैं. भुगतान को लेकर किसानों को धोखा दे रही इन मिलों पर विभाग भी मेहरबान है.
बेनियम बेधड़क हैं चीनी मिलें
इस मंडल में कुल दस चीनी मिलें हैं. लगभग दो महीने से लगातार गन्ना खरीद कर रही ये मिलें किसानों का पिछला बकाया रोककर रखी हैं जिससे किसानों में हाहाकार मचा हुआ है. जबकि गन्ना खरीद विनिमय अधिनियम के तहत चीनी मिलों को किसानों से गन्ना खरीदने के 14 दिन के भीतर भुगतान कर देना चाहिए.
गन्ना विभाग के अधिकारी भी हाथ पर हाथ धरे बैठे हैं, उनकी ओर से कोई कार्रवाई न किए जाने पर मिलों की मौज ही मौज है.
हाल ही में आयुक्त ने समीक्षा बैठक में इसके बावत कड़ी फटकार लगाई है लेकिन इसके बावजूद भी गन्ना मूल्य का भुगतान शुरू नहीं हुआ है.
होगी एफआईआर…
सुधेश कुमार ओझा, मंडलायुक्त ने कहा है कि चीनी मिलों के प्रबंधकों को गन्ना मूल्य के भुगतान को लेकर कड़ी चेतावनी दी गई है. प्रबंधन ने जल्द गन्ना किसानों को उनके गन्ना मूल्य का भुगतान न किया जाय तो उनके खिलाफ संबंधित थानों में एफआईआर दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.