शहीदों को श्रद्धांजलि देने उमड़े लखनऊ वाले

एनटी न्यूज / लखनऊ डेस्क

पुलवामा में हुए शहीदों को श्रधांजलि के लिए आज शाम राष्ट्रिय राष्ट्रवादी पार्टी के अपील पर प्रदेश अध्यक्ष अजय सिंह के नेतृत्व में गोमती नगर स्थित पत्रकारपुरम चौराहे से कैप्टन मनोज पाण्डेय चौराहे तक कैंडिल मार्च निकाला गया.

अब एलयू के छात्र ने मनाया 42 शहीदों की शहादत का जश्न, निष्कासित

कैंडिल मार्च में शामिल एडवोकेट विजय पाण्डेय ने कहा कि “पुलवामा में सीआरपीएफ पर हुए कायराना हमले से पूरा देश न सिर्फ सदमे में है बल्कि सबके मन में बहुत आक्रोश भी है, ऐसे में सबकी निगाह सरकार पे टिकी है और बदले से कम कुछ भी स्वीकार नहीं है.”

आलू उत्पादक किसानों से आमिर आलू वाला व प्रदीप सहित किसानों से मिलीं प्रियंका

पुलवामा के शहीदों को नमन करिए हमारे साथ

सामजिक कार्यकर्ता एम.एल. गुप्ता ने कहा कि “बस अब और नहीं बर्दाश्त करना है, सैनिकों का मनोबल बांध कर रखना ही होगा जिसके लिए पकिस्तान पर आक्रमण ही देशवासियों का हौसला कायम रख सकता है.”

उत्तर प्रदेश ने भी खो दिए अपने ये 12 रतन…

प्रताप चंद्रा ने कहा कि “इस रोग को ख़त्म करने के लिए देश के गद्दारों को पहले ख़त्म करना होगा. कश्मीर के अलगाववादियों को सुरक्षा में रखने के बजाये उनको ख़त्म करना होगा, अब सबकी अपेक्षा पकिस्तान पर बड़े आक्रमण से है.”

महाराजगंज लाया गया शहीद पंकज का पार्थिव शरीर, उमड़ा जनसैलाब

यह आईपीएस तुरन्त लेता है एक्शन, मिला प्रथम स्थान

Advertisements