एनटी न्यूज / लखनऊ
कहते हैं कोई खोई हुई चीज मिल जाये तो खुशी लाजमी है, आज ऐसा ही कुछ नजारा दिखा एसपी ईस्ट के दफ्तर में. लखनऊ के एसएसपी कलानिधि नैथानी के निर्देश पर चलाये जा रहे अभियान के तहत आज नव नियुक्त एसपी पूर्वी सुरेश चंद्र रावत की सर्विलांस टीम ने ऐसा ही कर दिखाया.
यूपी की ये ब्यूटी पेजेंट्स मिस इंडिया में करेंगी धमाल
अब तक 51 के मिले मोबाइल फोन…
लखनऊ जनपद में एसएस पीके निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत आज हजरतगंज एसपी पूर्व की सर्विलांस टीम ने बीते दिनों नागरिकों के खोए फोन को बरामद कर लोगों की मुस्कान वापस लौट आई है. जानकारी के अनुसार बीते दिनों पूर्वी क्षेत्र में गुमशुदा मोबाइल फोन बरामदगी के अभियान के चलते आज एसपी पूर्वी कार्यालय में उन 51 लोगों को चेहरे की मुस्कान लौट आई जिनके बीते दिनों मोबाइल फोन गिर गए थे और आज उन्हें उनके मालिकों को अपने ऑफिस में बुलाकर सपूत कर दिया बरामद किए गए फोन लखनऊ रायबरेली सीतापुर हरदोई लखीमपुर बाराबंकी इलाहाबाद कानपुर दिल्ली बनारस आदि जगह से बरामद किए गए हैं फोन अपने खोए हुए फोन पाकर लोग बहुत खुश हुए.
जीव-जंतु व मानव अंगों पर कविताएं लिख बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
होगी सख्त कार्रवाई…
राजकीय पॉलीटेक्निक लखनऊ के छात्र चयनित
वहीं पत्रकारों को बताते हुए एसपी पूर्वी ने बताया कि यह हमारी पूर्वी क्षेत्र के सर्विलांस टीम है जिसने पिछले दिनों लखनऊ में लोगों के गुम हुए फोनों को बरामद किया है कुल 51 फोन बरामद किए गए हैं जिनकी कीमत आठ लाख 36000 हजार है वहीं बताया कि यह फोन जिनके पास से बरामद हुए हैं उनकी छानबीन की जा रही है कि उन्होंने यह फोन कैसे मिला और उनके उनसे बातचीत कर यदि उसमें कोई भी दोषी होगा या अपराध में लिप्त होगा तो उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.