एनटी न्यूज / लखनऊ डेस्क
लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट आ सकती है. आपको बता दें कि इटावा सुरक्षित सीट से भी सिर्फ एक नाम कांग्रेस प्रवक्ता अशोक सिंह का भेजा गया है.
बता दें कि इससे पहले हाल ही में यूपी कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता अशोक सिंह को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा मीडिया एण्ड पब्लिसिटी कमेटी का सदस्य मनोनीत किया गया है.
वर्तमान सरकार को बताया जुमले की सरकार
अशोक सिंह ने बताया कि प्रियंका गांधी जी के यूपी में आने से कार्यकर्ताओं में नया जोश आया है. अब हम लोग पूरे देश जीत दर्ज करने वाले हैं क्योंकि जुमले की सरकार ने अबतक कोई भी काम नहीं किया है. इस सरकार ने केवल इवेंट को ही कार्य बताया है. डबल इंजन की सरकार ने भी अबतक कोई काम नहीं किया है.
न योगी और न ही मोदी, किसी ने अब तक कोई कार्य नहीं किया है.
पैनल इनमें से तय करेगा प्रत्याशी
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक एक पैनल प्रत्याशियों के नाम फाइनल कर रहा है. सीतापुर से पैनल में 3 नाम भेजे गए हैं. लेकिन हाल ही में पार्टी में शामिल हुई कैसर जहां को यहां से टिकट मिलने की ज्यादा संभावना है. सूत्रों के मुताबिक राजसभा सांसद पीएल पुनिया बाराबंकी से अपने बेटे तनुज पुनिया को टिकट दिलवाना चाहते हैं लेकिन कांग्रेस हाईकमान पीएल पुनिया को ही लड़ाना चाहती है. वहीं प्रतापगढ़ से पूर्व एमपी रत्ना सिंह का अकेला नाम भेजा गया है. मिर्जापुर से भी सिर्फ पूर्व विधायक ललितेश त्रिपाठी का नाम हाईकमान को भेजा गया है. इसके अलावा गौतम बुध नगर सीट से कांग्रेस प्रवक्ता ओंकार सिंह समेत दो नाम पैनल में भेजे गए हैं.
प्रेम संबंध के चलते चार परिवार तबाह, बहन की हत्या कर भाई ने किया सरेंडर