ब्रेकिंगः प्रियंका वाड्रा ने की भीम आर्मी प्रमुख से मुलाकात

एनटी न्यूज / लखनऊ डेस्क

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर राजनीतिक पार्टियों ने अपना पूरा दम-खम लगा रखा है. एक-एक सीट बहुत ही महत्वपूर्ण है इसीलिए जिनका कभी हालचाल भी नहीं पूछा गया, उनके पास जा-जाकर किसी से सीट की पेशकश की जा रही है तो किसी से वोट देने की अपील की जा रही है.

राहुल गांधी पर के. विक्रमराव की त्वरित टिप्पणी

इसी क्रम में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर से मुलाकात की, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है.

भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर से मुलाकात के दौरान अस्पताल में प्रियंका वाड्रा

फरियादी बनकर पहुंचता है यह आईपीएस अफसर, आप भी जानिए

प्रियंका गांधी ने लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर को नगीना सीट की पेशकश की.

भारत के सबसे ऊंचे मतदान केंद्र टशीगंग के बारे में कितना जानते हैं आप!

बता दें कि देवबंद में भीम आर्मी के चंद्रशेखर रावण सहित 28 नामजद, 150 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. देवबंद थाने में पुलिस ने चंद्रशेखर रावण पर बिना अनुमति के रैली निकलाने के आरोप में मामला दर्ज किया है.