न्याय (NYAY) से होगा गरीबों का भलाः कांग्रेस

एनटी न्यूज / लखनऊ / योगेश मिश्र

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के देश में न्यूनतम आय गारंटी योजना की घोषणा को लेकर छत्तीसगढ़ प्रभारी सांसद पी0एल0 पुनिया, कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता अजय कुमार लल्लू प्रेस कॉन्फ्रेंस की.

कांग्रेस की प्रेस कांफ्रेंस

नियमित उपचार से ही मिलेगा क्षय रोग से छुटकारा- सीएमओ

पीएल पुनिया का बयान-

  • कल हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष ने ऐतिहासिक योजना की घोषणा की गई है.
  • 12000 से कम आमदनी वाले परिवारों को लाभान्वित करने का निर्णय लिया गया है.
  • लाभान्वित परिवार की महिला के अकॉउंट में पैसा जाएगा.
  • जो 20% बचे गरीब हैं उन्हें गरीबी मुक्त किया जाएगा.
  • 14 करोड़ गरीब परिवारों को यूपीए सरकार में ऊपर लाया गया.

राहुल गांधी ने किया वादा, सरकार बनी तो गरीबों को देंगे 72 हजार सालाना

  • ये योजना अनुदान के रूप में नहीं अधिकार के रूप में होगा.
  • बीजेपी की तरफ से शर्मनाक प्रतिक्रिया आयी है.
  • वो कह रहे हैं कि कांग्रेस धोखा दे रही है. ये क्या शोभा देता है.
  • जब देश में अकाल पड़ा तो मनरेगा ही काम आया.
  • 2014 में सरकार बनते ही सबसे पहला हमला मोदी सरकार ने किसानों पर किया.
  • ये चौकीदार सिर्फ अमीरों के लिए है.
  • ये मुकेश अम्बानी और अडानी के चौकीदार हैं.

अजय कुमार लल्लू ने अपने बयान में कहा कि…

  • आज नौजवान रोजगार मांगता है तो उसे लाठी मिलती है; जेल में डाल दिया जाता है.
  • वो वादे करते हैं और फिर उसे जुमला कह के भूल जाते हैं. हम वादा करते हैं और उसे पूरा करते हैं.
  • भर्तियां भी पूरी नहीं हुईं.
  • किसानों के साथ धोखा हुआ. जो घोषणाएं कीं, उनका लाभ बिचौलिया ले गए. किसान आत्महत्या कर रहा है.
  • एमपी, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में 10 दिन में कर्जमाफी का वादा था लेकिन इधर मुख्यमंत्री ने शपथ ली, उधर कर्ज माफ हुआ.
  • कांग्रेस का इतिहास रहा है कि हम लड़े हैं, लड़ेंगे.
  • यह योजना राजनीति से प्रेरित होकर नहीं, गरीबों, वंचितों आदि के लिए है.

बीजेपी के स्टार प्रचारकों में भी आडवाणी का नाम नहीं, देखें लिस्ट

कांग्रेस अंत्योदय से सर्वोदय में विश्वास करती है. ‘न्याय एक बड़ी योजना है’ गरीबी को खत्म करने की दिशा में सार्थक कदम है. आज इस योजना के लागू होने से भारतीय जनता पार्टी के पेट में दर्द हो रहा है. भाजपा ने जो कहा वह कभी नहीं किया. कांग्रेस ने जो कहा वह पूरा किया. शिक्षा का अधिकार, सूचना का अधिकार, खाद्यान्न सुरक्षा कानून आदि.

इस घोषणा से लोग हर्षोल्लास में हैं. मोदी ने 15 लाख का वादा किया था. देना था तो उसे जुमला बता दिया. 2 करोड़ रोजगार की बात थी, आज युवा जब पूछता है तो उसे मारा जाता है.

हिन्दू युवा वाहिनी भारत ने राष्ट्रपति को लिखा पत्र

Advertisements