एनटी न्यूज / हरदोई / आशीष सिंह
जिले के बेहटा गोकुल थाना के हुसेपुर गांव में जकील की पुत्री की बारात में जकील के साढ़ू चंदू और उनके दोनों लड़के बारात में आये थे. दोनों लड़के गुलफाम (12) और सैफान (10) गांव के पड़ोस में ही दोनों साई नदी में नहाने गए लेकिन जब देर तक वापस नहीं आए तो गांव और घर वाले ढूंढ़ने लगे.
ढूंढ़ते हुए जब तक घर पहुंचे तब तक दोनों बच्चे डूब चुके थे. हालांकि परिजनों और गांव के लोगों द्वारा दोनों को नदी से बाहर निकाल कर शाहाबाद सीएचसी लाया गया जहां पर डॉक्टर ने दोनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया.
मिशन शक्ति परीक्षण के बाद पाक व चीन तिलमिलाए, क्या कहा विदेशी मीडिया ने