एनटी न्यूज / लखनऊ डेस्क
लोकसभा चुनाव के रण में एक ओर जहां सभी राजनीतिक पार्टियां जिस प्रकार से रैलियां कर करके एक दूसरे को निशाने पर ले रही हैं वहीं दूसरी तरफ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर शनिवार को दिनभर #MainBhiBerojgar ट्रेंड करता रहा.
मैं भी चौकीदार बनाम मैं भी बेरोजगार
बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के द्वारा चौकीदार चोर है कहने के बाद प्रधानमंत्री ने ट्विटर पर #MainBhiChowkidar का ट्रेंड चलाया था. इसके बाद से सोशल मीडिया पर बहुतों ने अपने नाम के आगे चौकीदार लगा लिया. लेकिन शनिवार को ‘मैं भी बेरोजगार’ का हैशटैग ट्रेंड करता रहा. इसमें यूथ कांग्रेस ने बढ़चढ़ कर हिस्सा ले रहा है.
में किसान हूं पर अब में बेरोजगार हूं ,
में छोटा दुकानदार हूं पर अब में बेरोजगार हूं,
में व्यापारी हूं पर अब में बेरोजगार हूं,
में एक पढ़ा लिखा युवा हूं पर अब में बेरोजगार हूं ।#MainBhiBerozgar pic.twitter.com/jbI67bvImn— Indian Youth Congress (@IYC) March 30, 2019
बीएसएफ के पूर्व जवान तेज बहादुर वाराणसी सीट से प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ ठोकेंगे ताल
रोचकः इस सीट के लिए मतपत्र से होगा चुनाव, कारण जानकर चौंकिएगा मत