एनटी न्यूज / लखनऊ डेस्क
वर्तमान समय में सोशल मीडिया संपर्क का एक बेहतरीन साधन है. इसके जरिए लोग अपनी बातों को ज्यादातर लोगों के पास कम समय में भी पहुंचा देते हैं. चुनाव में इसका महत्व और बढ़ जाता है. इसी नस को भारतीय जनता पार्टी भलीभांति पहचानती है और इसका सदुपयोग करने से चूकती नहीं है, जिसका फायदा उसको हमेशा रहता है.
यूपी में पहली बार आयोजित होगी पोस्टकार्ड पर बनी कलाकृतियों की कला प्रदर्शनी
सोशल मीडिया के मामले में भाजपा रही पीछे…..
जहां एक ओर भाजपा सोशल मीडिया का उपयोग अच्छे से करती है वहीं भाजपा के ही प्रत्याशी रमेश बिंद का फेसबुक सक्रिय नहीं है. इस वजह से रमेश को इसका असर चुनाव परिणामों में देखने को मिल सकता है. वहीं इनके प्रतिद्वंदी कांग्रेस के प्रत्याशी रमाकांत यादव का सोशल मीडिया काफी सक्रिय है. रमाकांत के सोशल मीडिया के खाते की बात करें तो साफ लगता है कि इसको अनुभवी पेशेवरों की मदद से चलाया जा रहा है.
https://www.facebook.com/1544996898874909/posts/2676530255721562/
बता दें कि कांग्रेस के प्रत्याशी रमाकांत के खिलाफ बीजेपी ने रमेश बिंद को भदोही से अपना उम्मीदवार घोषित किया था. हालांकि रमेश का विवादों से नाता रहा है.
https://www.facebook.com/1544996898874909/posts/2662893000418621/