सलेमपुर में मुकाबला त्रिकोणीय, कांग्रेस ने लगाया पूरा दम

एनटी न्यूज / देवरिया

देवरिया की सलेमपुर सीट यूपी की उन लोकसभा सीटों में बन गयी है, जहां त्रिकोणीय मुकाबले की तस्वीर साफ हो गई है. अब यहां की राजनीति में त्रिकोणीय मुकाबला होने से माहौल रोमांचक हो रहा है. भाजपा के वर्तमान सांसद रवींद्र कुशवाहा के मुकाबले के लिए बसपा प्रत्याशी टक्कर दे रहे थे. लेकिन कांग्रेस ने एक मजबूत उम्मीदवार उतारकर सबको चौंकाते हुए सलेमपुर का मुकाबला त्रिकोणीय बना दिया.

एक कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस सचिव प्रियंका के साथ राजेश मिश्र

चुनाव के दौरान सोशल मीडिया के लिए भदोही में भाजपा रही फिसड्डी, कांग्रेस आगे

कांग्रेस के उम्मीदवार राजेश मिश्र हैं अनुभवी

बसपा के कुशवाहा और भाजपा के कुशवाहा की टक्कर थी. इन दोनों प्रत्याशियों के बीच कांग्रेस ने अपना प्रत्याशी उतारकर चौंका दिया. कांग्रेस ने वाराणसी के पूर्व सांसद एवं विधान परिषद के भी सदस्य रहे राजेश मिश्र को प्रत्याशी बनाया है. राजेश मिश्र साल 2004 में वाराणसी सीट से सांसद रहे थे. वर्ष 1957 के चुनाव से लेकर अब तक 6 बार यह सीट कांग्रेस के कब्जे में रही है.

जनसंपर्क करते राजेश मिश्र

यूपी में पहली बार आयोजित होगी पोस्टकार्ड पर बनी कलाकृतियों की कला प्रदर्शनी