डॉ. प्रीति वर्मा ने बाल सुधार गृह में मनाया बच्चों का जन्मदिन, खुद ढोलक पर दी थाप

एनटी न्यूज डेस्क/ शाहजहांपुर 

हाथों में ढोलक और उस पर ताल देती यह महिला कोई और नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश राज्य संरक्षण आयोग की सदस्य हैं, जो बुधवार को शाहजहांपुर स्थित राजकीय बाल सुधार गृह का निरीक्षण करने पहुँची। वहां बच्चों ने उन्हें जैसे ही यह बताया कि सुधार गृह के कुछ बच्चों का जन्मदिवस है तो उन्होंने अनोखे ढंग से बच्चों का जन्मदिवस मनाने का निर्णय लिया।

उन्होंने तुरंत ढोलक मंगवाकर खुद थाप दी और बच्चों ने लयबद्ध गाने गाए। उन्होंने बच्चों को इसी प्रकार प्रसन्नचित्त होकर अपने भविष्य को संवारने के लिए प्रेरित किया। गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश बाल संरक्षण आयोग की सदस्य डॉ प्रीति वर्मा का प्रदेश के बाल सुधार गृहों में औचक निरीक्षण जारी है। बुधवार को वह शाहजहांपुर स्थित राजकीय बाल सुधार गृह पहुंचीं। वहां उन्होंने जहां एक ओर बाल अपचारियों के खान-पान, रहने इत्यादि व्यवस्थाओं का जायजा लिया वहीं दूसरी ओर उन्होंने बच्चो को अपने अतीत से उबर कर अपने भविष्य को उज्ज्वल करने की दिशा में कदम बढ़ाने के लिए प्रेरित किया।
Advertisements