एनटी न्यूज डेस्क/ लखनऊ
रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आठवले) के प्रदेश अध्यक्ष पवन भाई गुप्ता ने जनहित को देखते हुए उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार से तमाम मांगें की हैं।
उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान केंद्र से लेकर उत्तर प्रदेश सरकार अच्छा कार्य कर रही है। लॉकडाउन के अलावा इस महामारी पर नियंत्रण का दूसरा कोई रास्ता नहीं है लेकिन इस लॉकडाउन के दौरान आम जन को आ रही समस्याओं को लेकर सरकार को ध्यान देने की आवश्यकता है, ताकि हमारे गरीब, मजदूर, शोषित, वंचित भाई-बहनों को इस संकट के दौरान कोई समस्या न हो। इस संबंध में मैंने उत्तर प्रदेश सरकार से विभिन्न मांगें की हैं :
– बेरोजगारों को विशेष आर्थिक सहायता भत्ता मिले
– राज्य के सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूलों में बच्चों के तीन महीने का शुल्क माफ हो
– गैर-राशनकार्डधारियों को आर्थिक सहायता दी जाए।
– प्रतिदिन की मजदूरी पर निर्भर मजदूरों के राशन एवं राशि भुगतान पूरी तरह सुनिश्चित हो, इसमें किसी प्रकार की अनियमितता नहीं हो
– प्रवासी कामगारों तक राशन-भोजन की व्यवस्था हो।
– किसानों को क्षतिग्रत फसल का मुआवजा दिया जाए।
– तीन माह का बिजली बिल माफ किया जाए।