भारत में अभी तक कोरोना के कुल पॉजिटिव केस 7529 व 242 लोगों की मौत

भारत में विदेशी नागरिकों सहित कोरोना वायरस महामारी से संक्रमित होने वालों की संख्या शनिवार (11 अप्रैल) को बढ़कर 7529 हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी. मंत्रालय ने शनिवार को जारी आंकड़ों में कहा कि देश में कोविड-19 संक्रमण के चलते 242 मौतें हुई हैं और वर्तमान में कुल 6634 व्यक्ति महामारी से संक्रमित हैं. वहीं, पिछले 24 घंटे में कोरोना के 768 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 36 लोगों को इस वायरस की वजह से अपनी जान गंवानी पड़ी है और 653 (1 माइग्रेटेड) मरीज अब तक इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं.

मंत्रालय ने ने कहा, “महाराष्ट्र में सबसे अधिक 110 मौतें हुई हैं, जबकि मध्यप्रदेश में 33 लोगों को इस वायरस ने लील लिया है. वहीं, गुजरात में संक्रमण के चलते 19 और पंजाब व दिल्ली में क्रमशः 11 और 14 लोगों की जान गई है.” देश के 27 राज्य और सभी केंद्र शासित प्रदेशों में से कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे अधिक मामले 1574 महाराष्ट्र से ही आए हैं. इसके बाद 911 मामलों के साथ तमिलनाडु दूसरे, जबकि 903 मामलों के साथ दिल्ली तीसरे स्थान पर है.

राज्यवार कोरोना वायरस के मामले

* हिमाचल प्रदेश में अब तक #COVID19 के लिए कुल 954 टेस्ट किए गए हैं, जिनमें से 32 #COVID19 के लिए पॉजिटिव पाए गए हैं. 9 पॉजिटिव मरीज ठीक हो गए हैं, जबकि 18 सक्रिय मामलों का अभी भी इलाज चल रहा है. राज्य में अब तक 1 मौत हुई है: स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग, हिमाचल प्रदेश

* तेलंगाना: अब तक राज्य में 503 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 393 सक्रिय मामले हैं और 96 को ठीक होने के बाद छुट्टी दे दी गई है. अब तक 14 लोगों की मौत भी हुई है. #COVID19

* महाराष्ट्र: आज 187 नए #COVID19 मामले और 17 मौतें रिपोर्ट की गई हैं, राज्य में कुल  #कोरोनावायरस मामलों की संख्या 1761 हो गई है.

* दिल्ली में 166 नए मामले सामने आए, जिनमें से 128 ‘स्पेशल ऑपरेशन के तहत’ हैं; दिल्ली में #COVID19 पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 1069 हो गई है, मरने वालो की संख्या 19 है: दिल्ली स्वास्थ्य विभाग

* सभी 46 तबलीगी जमात अनुयायियों (46 में से 10 दिल्ली में तबलीगी जमात के कार्यक्रम में शामिल हुए) को #COVID19 के लिए नेगेटिव पाया गया है: गोवा CM प्रमोद सावंत

* पिछले 72 घंटों में गुरुग्राम जिले में कोई भी #COVID19 मामला सामने नहीं आया; जिले में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 18 हो गई है, 14 रोगियों को ठीक होने के बाद छुट्टी दे दी गई है: गुरुग्राम स्वास्थ्य विभाग, हरियाणा

* पुणे में 3 और #COVID19 मरीजों की मौत हुई है, अब तक पुणे में कोरोना वायरस से 29 लोगों की मौत हो चुकी है: स्वास्थ्य अधिकारी, पुणे

* अभी तक राज्य में कुल 50 #COVID19 मामले मिले हैं, 1 की मौत भी हुई है. राज्य में 37 सक्रिय मामले हैं: संजय कुमार सिंह, आयुक्त सह सचिव, सूचना और जनसंपर्क विभाग, ओडिशा

* तमिलनाडु में 58 नए #COVID19 मामले दर्ज किए गए; राज्य में कुल मामलों की संख्या 969 हो गई है, मरने वालों की संख्या 10 हो गई है: तमिलनाडु मुख्य सचिव के. षणमुगम

* आज मुंबई में वायरस से संबंधित 189 नए #COVID19 मामले मिले हैं और 11 नई मौतें हुईं, शहर में कोरोना वायरस के मामलों की कुल संख्या 1,182 हो गई और अब तक 75 लोगों की मौत हो गई: बृहन्मुंबई नगर निगम

* केरल में आज 10 नए #COVID19 मामले सामने आए; कन्नूर से 7, कोझीकोड से 1, कासरगोड से 2 मामले मिले हैं. इनमें से 7 का विदेश की यात्रा का इतिहास है जबकि 3 रोगियों के साथ संपर्क में आए हैं. कुल मामलों की संख्या अब 373 हो गई है, जिनमें से 228 सक्रिय मामले हैं: केरल CM

* लगातार तीसरे दिन राज्य में कोई नया मामला नहीं मिला है. राज्य में कुल मामलों की संख्या 35 है: उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग #COVID19

* आंध्र प्रदेश में 24 नए #COVID19 पॉजिटिव मामलों की रिपोर्ट कल रात 9 बजे के बाद से आज शाम 5 बजे तक की गई; मामलों की कुल संख्या  405 हो गई है, जिनमें से 11 को छुट्टी दे दी गई, 6 की मौत हुई है, 388 का इलाज चल रहा है: राज्य नोडल अधिकारी

* पंजाब में #COVID19 मामलों की कुल संख्या 158 हो गई है. राज्य में अब तक 12 मौतें हो चुकी हैं: स्वास्थ्य विभाग, पंजाब

#COVID19 के 2 नए मामले आज रिपोर्ट किए गए हैं, अब हिमाचल प्रदेश में कुल मामले 32 हो गए हैं. अब तक 954 नमूनों का परीक्षण किया गया है और 2969 लोगों ने क्वारंटाइन में 28 दिन पूरे किए हैं: आर.डी. धीमान, अतिरिक्त मुख्य सचिव (ACS), स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग

* जम्मू और कश्मीर में 17 नए #COVID19 मामले दर्ज किए गए; जिसमें से 5 जम्मू संभाग से और 12 कश्मीर से हैं. कुल पॉजिटिव मामले अब 224 हो गए हैं: रोहित कंसल, प्रधान सचिव (योजना), जम्मू और कश्मीर

* राज्य में 6 और मामले सामने आए हैं; राज्य में 11 अप्रैल तक 95 सक्रिय मरीज हैं: पश्चिम बंगाल CM ममता बनर्जी

गौरतलब है कि पीएम मोदी ने गत 24 मार्च को 2. दिनों का देशव्यापी लॉकडाउन की घोषणा की थी, जिसकी अवधि 14 अवधि 14 अप्रैल को समाप्त होने वाली है. इससे पहले पीएम मोदी के लॉकडाउन की अवधि बढ़ाने का ऐलान करने की संभावना है.

Advertisements