एनटी न्यूज़डेस्क/लखनऊ
पीएम नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को देश के नाम संबोधन में 3 मई तक लॉकडाउन बढ़ाने का ऐलान किया है। पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कई बड़ी और अहम बातें कहीं हैं। आइए पढ़ते हैं पीएम मोदी का भाषण, कोरोना वैश्विक महामारी के खिलाफ भारत की लड़ाई बहुत मजबूती के साथ आगे बढ़ रही है। आप सभी देशवासियों की तपस्या आपके त्याग की वजह से भारत अब तक कोरोना से होने वाले नुकसान को काफी हद तक टालने में सफल रहा है। आप लोगों ने कष्ट सहकर भी अपने देश को बचाया है। हमारे इस भारतवर्ष को बचाया है। मैं जानता हूं आपको कितनी दिक्कतें आईं हैं। किसी को खाने की परेशानी, किसी को आने-जाने की परेशानी, कोई घर, परिवार से दूर है, लेकिन आप देश की खातिर एक अनुशासित सिपाही की तरह अपना कर्तव्य निभा रहे हैं। मैं आप सबको आदर पूर्वक नमन करता हूं।
दूसरे देशों की तुलना में हम बेहतर, लॉकडाउन का मिला फायदा