सोशल मीडिया के ट्रेड का उपयोग कर जगाऊंगा सनातन धर्म: रंगमकृष्ण शांडिल्य जी महाराज

एंटी न्यूज़डेस्क/लखनऊ

सोशल मीडिया पर लॉकडाउन के बाद कई प्रकार के चैलेंज चलें कभी धोती चैलेंज तो कभी कुर्ता चैलेंज तो कभी पगड़ी चैलेंज तो कभी तिलक चैलेंज कभी गाड़ी चैलेंज लेकिन राष्ट्रीय नारायणी सेना के राष्ट्रीय महासचिव रंगमकृष्ण जी महराज ने पुरानी परंपरा को पुनर्जीवित करते हुए अक्षय तृतीया के दिन महा लक्ष्मी और कुबेर की पूजा की परंपरा का उदाहरण देते हुए अक्षय तृतीया के दिन रात्रि 8:00 बजे अपने छत पर या घर के बाहर दीपक जलाएं और फोटो खींचकर #RNS4india करके सोशल मीडिया पर अपलोड करने का चैलेंज दिया और सोशल मीडिया पर इस चैलेंज को मिल रहा है। अपार समर्थन कई ब्राह्मणवादी संगठन एवं हिंदूवादी संगठनों ने इस ट्रेड का समर्थन करते हुए अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर भी किया है और अपील भी की है।

महालक्ष्मी की पूजा करके सभी के समृद्धि की कामना करनी चाहिए

बताते चलें कि महाराज से बात करते समय पत्रकारों ने प्रश्न पूछा क्या उस दिन कुछ और विशेष है तो पूज्य महाराज श्री ने कहा की वैशाख शुक्ल पक्ष की तृतीया को भगवान परशुराम जयंती भी आती है और उसी दिन अक्षय तृतीया भी आती है ऐसे में हम सभी को इस उत्सव में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए और सनातन धर्म में दीप-दान का बड़ा महत्व है उन्होंने निवेदन किया कि पूरे देश से ही नहीं पूरे विश्व के सभी सनातन धर्मियों को उस दिन दीपदान करके अपने घर अपने राष्ट्र को समृद्ध शाली बनाने का संकल्प लेना चाहिए और माता महालक्ष्मी की पूजा करके सभी के समृद्धि की कामना करनी चाहिए।

कई ब्राह्मणवादी संगठन व हिंदूवादी संगठनों  ने इस ट्रेड का समर्थन

विशेष बातें महाराज के निजी सचिव आदर्श तिवारी ने बताया कि उपरोक्त निर्णय राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित द्विवेदी उत्तर प्रदेश अध्यक्ष बाबा ओम शक्ति त्रिपाठी झारखंड प्रदेश अध्यक्ष रंजीत राय एवं पश्चिम बंगाल प्रदेश अध्यक्ष सुभाष साहू जी एवं मध्य प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा, दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र प्रजापति, मध्य प्रदेश प्रभारी शरद तिवारी, उत्तर प्रदेश महासचिव दीपक मिश्रा जी उत्तर प्रदेश संगठन विस्तारक पंकज तिवारी, संगठन मंत्री विनय तिवारी प्रदेश प्रचारक ओंकार नाथ मिश्रा, संपर्क प्रमुख विनय तिवारी, एवं प्रदेश कार्यकारिणी उपाध्यक्ष के के पांडे, मीडिया प्रभारी लवलेश शुक्ला, आजमगढ़ मंडल अध्यक्ष विशाल दीक्षित एवं अन्यान्य पदाधिकारियों के साथ ऑनलाइन मीटिंग करके लिया गया।