दिल्ली में सस्ती होगी शराब, विशेष कोरोना शुल्क से नहीं देना पड़ेगा

एनटी न्यूज डेस्क/ नई दिल्ली

दिल्ली में शराब पर वसूला जा रहा विशेष कोरोना शुल्क अब नहीं देना पडेगा। दिल्ली सरकार ने 10 जून 2020 से सभी श्रेणियों की शराब की एमआरपी पर लगाए गए 70 प्रतिशत ‘विशेष कोरोना शुल्क’ को वापस लेने का फैसला किया है।

बताते चलें कि लॉकडाउन के तीसरे चरण की शुरुआत के साथ दिल्ली सरकार ने 150 सरकारी शराब घरों को खोलने की अनुमति दे दी थी और इसके अगले दिन उसने शराब के अधिकतम खुदरा मूल्य (एमआरपी) पर 70 फीसदी ‘विशेष कोरोना शुल्क’ लगा दिया था।

बताते चलें कि केजरीवाल सरकार ने ये फैसला शराब की दुकानों पर भारी भीड़ और सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाने के मद्देनजर लिया था। इसके बावजूद भी लोगों ने जमकर खरीददारी की थी।

दिल्ली में बढ़ रहा है कोरोना का खतरा

बताते चलें कि दिल्ली में कोरोना वायरस का ख़तरा बढ़ता ही जा रहा है। प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ने के साथ-साथ कंटेनमेंट ज़ोन की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। दिल्ली में कंटेनमेंट ज़ोन की संख्या बढ़कर 219 पहुंच गई है। फिलहाल उत्तरी दिल्ली में सबसे ज्यादा 33 और उत्तर पूर्वी दिल्ली में सबसे कम 4 कंटेनमेंट ज़ोन है।