चीन-भारत सीमा पर तनाव को लेकर राहुल गांधी को रक्षा मंत्री का शायराना जवाब

एनटी न्यूज डेस्क

पूर्वी लद्दाख में भारत-चीन सीमा पर तनाव को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के ट्वीट पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शायरना पलटवार किया है।

दरअसल राहुल गांधी ने गृहमंत्री अमित शाह के एक बयान को कोड करते हुए एक शायरी ट्वीट की, जिसमें उन्होंने लिखा कि :

सब को मालूम है ‘सीमा’ की हक़ीक़त लेकिन,
दिल के ख़ुश रखने को, ‘शाह-यद’ ये ख़्याल अच्छा है।

राहुल गांधी की ओर से ये शायरी अमित शाह के उस बयान को लेकर कही थी, जिसमें उन्होंने कहा था कि भारत की रक्षा नीति को वैश्विक स्वीकृति मिली है। पूरी दुनिया इस बात से सहमत है कि संयुक्त राज्य अमेरिका और इज़राइल के बाद अगर कोई अन्य देश अपनी सीमाओं की रक्षा करने में सक्षम है, तो वह भारत है।

इसी बयान को लेकर राहुल गांधी ने अमित शाह को जवाब देते हुए शायरी लिखी थी। इसके बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी राहुल गांधी को शायराना जवाब देते हुए लिखा कि :

मिर्ज़ा ग़ालिब का ही शेर थोड़ा अलग अन्दाज़ में है। ‘

‘हाथ’ में दर्द हो तो दवा कीजै,
‘हाथ’ ही जब दर्द हो तो क्या कीजै..

बताते चलें कि पूर्वी लद्दाख में भारत और चीन सीमा पर काफी तनाव चल रहा है। जिसको लेकर मीडिया में तरह-तरह की ख़बरें आ रही हैं। गौरतलब है कि इसको लेकर भारत ने इस सम्बन्ध में बातचीत की पहल की है। इसको लेकर भारत और चीन के लेफ्टिनेंट जनरल रैंक के अधिकारियों के बीच चुशूल मोलदो बॉर्डर मीटिंग प्वाइंट पर बैठक भी हुई है।

Advertisements