अब दिल्ली में होगा सबका इलाज, सीएम केजरीवाल के तुगलकी फरमान को एलजी ने बदला

एनटी न्यूज डेस्क / नई दिल्ली

अब दिल्ली में सभी का इलाज हो सकेगा। दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने सीएम अरविंद केजरीवाल के तुगलकी फरमान को पलटते हुए ये नया आदेश दिया है।

बताते चलें कि दिल्ली में तेजी से फ़ैल रहे कोरोना संक्रमण के बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोरोना वायरस महामारी के दौरान दिल्ली के सरकारी और निजी अस्पतालों में सिर्फ दिल्लीवासियों का इलाज होने की घोषणा की थी।

केजरीवाल ने कहा था कि दिल्ली में केंद्र सरकार द्वारा संचालित अस्पतालों के लिए इस तरह का कोई प्रतिबंध नहीं होगा और यदि दूसरे राज्यों के लोग कुछ विशेष ऑपरेशनों के लिए दिल्ली आते हैं, तो उन्हें निजी अस्पतालों में उपचार कराना होगा। मुख्यमंत्री की इस घोषणा से एक दिन पहले आप सरकार द्वारा गठित पांच सदस्यीय समिति ने सिफारिश की थी कि कोविड-19 संकट के मद्देनजर शहर की स्वास्थ्य सुविधाओं का इस्तेमाल सिर्फ दिल्लीवासियों के इलाज के लिए होना चाहिए।

इसके बाद केजरीवाल के इस बयान की सोशल मीडिया पर खूब आलोचना हो रही थी। दिल्ली के उपराज्यपाल ने दिल्ली सरकार का आदेश पलटते हुए कहा कि दिल्ली में सभी का इलाज होगा। डीडीएमए के चेयरमैन के तौर पर मिले विशेष अधिकारों के तहत उपराज्यपाल ने दिल्ली सरकार के फैसले को पलटा है। इस फैसले के बाद अब दिल्ली के सभी अस्पतालो में हर किसी का इलाज हो सकेगा।

Advertisements