अंधविश्वास: हाथ चूमकर ‘इलाज’ करने वाले बाबा की कोरोना से मौत, कई भक्त भी पॉजिटिव

एनटी न्यूज डेस्क / मध्य प्रदेश

कोरोना जैसी महामारी से निपटने के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है। देश-दुनिया के डॉक्टर्स दिन-रात कोरोना की वैक्सीन बनाने में जुटे हुए है। ऐसे में सरकार भी जनसंचार के माध्यम से लगातार लोगों को इससे शुरवाती बचाव के उपाय बता रही हैं। लेकिन अब भी कुछ लोग हैं जो इस महामारी से निपटने के लिए अंधविश्वास का सहारा ले रहे हैं, और ऐसा करके वो खुद के लिए मुश्किलें खड़ी कर रहे हैं।

ताजा मामला एमपी के रतलाम का हैं जहां एक हाथ चूमकर इलाज करने वाले बाबा ने खुद की जान गवांने के साथ-साथ अपने 29 भक्तों की भी जान खतरे में डाल दी।  इस बाबा के संपर्क में आएं 29 लोग कोरोना पॉजिटिव हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार यह बाबा कोरोना से संक्रमित था।

हरकत में प्रशासन

बाबा के कारण शहर में तेजी से बड़े कोरोना को देखते हुए प्रशासन अब हरकत में आ गया है। प्रशासन ने शहर में ऐसे बाबाओं को उठाना शुरू किया है। रिपोर्ट्स के अनुसार करीब 29 बाबाओं को उठाकर विभिन्न क्वारनटीन सेंटर में भेजा गया है।

Advertisements