एनटीडेस्क न्यूज/प्रयागराज
कोरोना महामारी के दौरान लोगों को बहुत सी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है ऐसे में उनके पास बच्चों की फीस तक भरने के पैसे नहीं हैं वही लॉक डाउन खत्म होने के बाद स्कूलों के खुलने की चर्चाएं हो रही है, ऐसे में अभिभावक बच्चों के स्वास्थ्य एवं फीस को लेकर काफी चिंतित है।
वहीं जिले के प्रमुख समाज सेवी सोनू पाठक ने उनका साथ देने का निर्णय ले लिया है और उनका कहना है कि विद्यालयों की ओर से फीस को माफ किया जाना चाहिए जिससे किसी भी अभिभावक पर शिक्षा बोझ ना बने। कल वह जिले के तमाम प्रतिनिधियों से मुलाकात की और लोगों की बात को ऊपर पहुंचाने का आग्रह किया। उन्होंने प्रयागराज सांसद रीता बहुगुणा व यमुनापार जिला अध्यक्ष वैभव नाथ भारती को ज्ञापन सौंपा। सांसद महोदय द्वारा उनकी बातों से सहमति जताते हुए उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा को पत्र लिखकर जिले में फीस माफी की मांग की।