एनटी न्यूज़डेस्क/लखनऊ/श्रवण शर्मा
उन्नाव : प्राथमिक विद्यालय सोहरामऊ नवाबगंज उन्नाव ने इंफॉर्मेशन एवं कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी की दिशा में एक कदम आगे बढ़ाते हुए एक ऐसा अनोखा प्रयास किया है। जो अभी पूरे जनपद में नहीं हुआ है । पूरे जनपद उन्नाव में सोहरामऊ प्राथमिक विद्यालय एकमात्र ऐसा विद्यालय है जिसकी अपनी स्वयं की वेबसाइट लांच की गई है। हालांकि यह वेबसाइट लॉन्च निदेशक आदरणीय सर्वेंद्र विक्रम बहादुर सिंह के माध्यम से करवानी थी । लेकिन अभी लॉकडाउन के चलते इसे लांच कर दिया गया है।
इनोवेटिव कदम
कोशिश अभी जारी है कि इसके ऑफिशियल लॉन्चिंग हो । लेकिन वेबसाइट तैयार हो गई है, आप लोग इंटरनेट के माध्यम से गूगल पर जाकर सोहरामऊ के नाम से विद्यालय की समस्त सामाजिक गतिविधियों तथा एप्लीकेशन फॉर्म ऑनलाइन आवेदन पाठ्य सहगामी क्रियाओं आदि को वेबसाइट पर देख सकते हैं कक्षा कक्ष में किस प्रकार से पढ़ाई होती है यह भी उस वेबसाइट में जाकर आप देख सकते हैं वेबसाइट का नाम है EMSUNNAO.com अभी तक विद्यालय की स्वयं की वेबसाइट नहीं थी और कुछ अलग इनोवेटिव कदम उठाने के लिए उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूल की स्वयं की वेबसाइट नहीं होती है।
राज्य स्तरीय पुरस्कार
अधिकांश प्राइवेट विद्यालय ही वेबसाइट रखते हैं अब इस सरकारी विद्यालय के एडवर्टाइजमेंट के लिए भी वेबसाइट बन चुकी है।। स्नेहिल पांडे कहती हैं कि वह इसका पूरा क्रेडिट अपनी टीम को देती है । और विद्यालय के लिए निश्चित रूप से यह गौरव की बात है। 2015 से स्नेहिल पांडे मॉडल स्कूल में है और 5 वर्षों में विद्यालय को राज्य स्तरीय पुरस्कार के लिए चुना जाना और अब वेबसाइट बनाना, विद्यालय की शान मे बढ़ता कदम है। वह कहती हैं कि बराबर टेक्नोलॉजी के माध्यम से विद्यालय को जोड़े रखने की दिशा में कदम आगे बढ़ाया गया है। निश्चित रूप से गौरव की बात है।। धीरे-धीरे विद्यार्थियों को तकनीकी से जोड़ने का प्रयास किया जाएगा । अभी प्रयास यही है कि, ज्यादा से ज्यादा तकनीकी पर जोर दिया जाए।
अभिभावकों का सहयोग
प्राथमिक विद्यालयों के बच्चे बहुत छोटे होते हैं उनके लिए यह छोटे प्रयास ही अभी काफी वृहद हो चुके हैं । अब विद्यालय की समस्त शिक्षक टीम का फोकस अपने विद्यालय की समस्त एक्टिविटीज़ को उस वेबसाइट में डालने का है, जिसमें कोई भी व्यक्ति एक क्लिक पर विद्यालय के बारे में समस्त जानकारी ले सके। पूरे जनपद में अपनी वेबसाइट लॉन्च करने वाला पहला विद्यालय मॉडल स्कूल सोहरामऊ अब इस समस्त कार्य को अपनी टीम को क्रेडिट देता है । जिसमें सहायक शिक्षक मयंक बाजपाई, रेनू मेहरा तथा राजकुमारी यादव प्रमुख है। विद्यालय प्रबंध समिति का भी सहयोग रहा। वेबसाइट तैयार करने में समय लगा और विद्यालय के समस्त अभिभावकों का भी सहयोग मिला।