रोजगार देने का इवेंट आत्मनिर्भर यूपी अभियान गरीबों, नौजवानों के साथ मजाक: अंशू अवस्थी

एनटी न्यूज़डेस्क /लखनऊ

यूपी कांग्रेस के युवा नेता व प्रवक्ता अंशु अवस्थी का कहना है कि यूपी की योगी सरकार आत्मनिर्भर यूपी का इवेंट कर रही है जो गरीबों मजदूरों और नौजवानों के साथ रोजगार के नाम पर भद्दा मजाक है. इस भद्दे मजाक में भारतीय जनता पार्टी के शीर्षस्थ स्वयं प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री भी शामिल है यह दुर्भाग्य कि प्रधानमंत्री पद पर बैठे लोग भी इस तरीके के इवेंट आयोजित कर मजदूरों और नौजवानों का मजाक उड़ा रहे हैं .

मनरेगा का प्रधानमंत्री ने संसद के अंदर मजाक उड़ाया

अंशू कहते हैं- “आपको याद होगा और लोग भी भूले नहीं है कि देश में लॉक डाउन के दौरान देश के करोड़ों राष्ट्र निर्माता श्रमिक अपने परिवार और छोटे बच्चों के साथ पैदल हजारों किलोमीटर नंगे पांव चले जिनमें बहुत सारे रास्ते में ही बलिदान हो लेकिन यह सरकार एसी में बैठकर सड़क पर चल रहे लोगों का मजाक उड़ाती रही , यहां तक ट्रेन में लोगों से किराया वसूला गया जिनके पास पैसे नही थे उन्हें ट्रेन से निकाल कर बाहर फेंक दिया गया.” रोजगार के नाम पर पूरा उत्तर प्रदेश जानता है कि UP BJP सरकार 3 साल में कोई भर्ती नही कर पाई मजदूरों को सबसे ज्यादा जिस योजना ने लाभान्वित किया वह कांग्रेस सरकार की मनरेगा थी जिसका प्रधानमंत्री ने संसद के अंदर मजाक उड़ाया था क्या ये मजाक BJP और प्रधानमंत्री का मजदूर विरोधी चेहरा नही आज इस समय अगर रोजगार देने का सबसे बड़ा स्तम्भ कोई योजना है तो वह मनरेगा ही है.

45 साल में सबसे ज्यादा बेरोजगारी- लाखों पद खाली

भाजपा ने तो 2 करोड़ रोजगार प्रतिवर्ष भी देने का वादा किया लेकिन परिणाम यह है कि 45 साल में सबसे ज्यादा बेरोजगारी है,केंद्र सरकार के अधीन 22 लाख पद खाली पड़े हैं सरकार ने भर्ती नही की पूरा उत्तर प्रदेश भाजपा की जुमलेबाजी और झूठ को जान चुका है, इनके पास कोई नीति नही है रोजगार देने के लिए और न ही इनकी नियत है, सिर्फ लोगों को गुमराह करने के लिये इस तरह के इवेंट आयोजित किये जा रहे हैं जैसे इससे पहले भी UP में इन्वेस्टर मीट हुई4 लाख 28 हजार करोड़ के इन्वेस्टमेंट के दावे किए गए 2 साल हो गए कही जमीन पर कुछ नही ऐसे ही ये रोजगार के नाम पर इवेंट किया जा रहा है.

Advertisements