UP बोर्ड रिजल्ट: जेल में बंद 219 कैदियों ने पास किया एग्जाम, दो बने टॉपर

न्यूज टैंक्स/ करियर

शनिवार को UP बोर्ड के 10वीं-12वीं की परीक्षा रिजल्ट घोषित किये गए। इस वर्ष 10वीं में 83.31 फीसदी और 12वीं में 74.63 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए। इन स्टूडेंट में 209 कैदी भी शामिल हैं, जिन्होंने 10वीं-12वीं की परीक्षा दी, इनमें से दो लोगों ने टॉप किया।

जिला जेल गाजियाबाद में बंद अरुण ने इंटरमीडिएट परीक्षा में 70.8% स्कोर किया है तो वहीं, वाराणसी की सेंट्रल जेल में कैदी शिव प्रताप सिंह ने यूपी बोर्ड की 10वीं की परीक्षा में 76.5% अंक हासिल किए हैं।

अनुराग मलिक और रिया जैन ने मारी बाजी

नतीजे इस बार पिछले साल से बेहतर गए है। 10वीं में 83.31 फीसदी और 12वीं में 74.63 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं। हाईस्कूल (10वीं) में बड़ौत-बागपत की रिया जैन ने 96.67 फीसदी मार्क्स के साथ टॉप किया है। जबकि इंटरमीडिएट (12वीं) में बड़ौत-बागपत के अनुराग मलिक ने 97% मार्क्स के साथ टॉप किया है।

यह भी पढ़ें:

up board result 2020 live: रिजल्ट जारी होते ही क्रैश हुई साइट, यहां देखें अपना रिजल्ट

देश-दुनिया की लेटेस्ट ख़बरों से जुड़ें रहने के लिए हमें FacebookWhatsAppTwitterऔर YouTubeपर फॉलो करें।

Advertisements