महराजगंज के दो स्कूल ने दिखाई दरियादिली, माफ किया तीन महीने की फीस

एनटी बृजमनगंज/ महराजगंज

रिपोर्ट: शिव श्रीवास्तव

जहां एक ओर कई प्राइवेट स्कूल इस मुश्किल समय में फीस वसूलने से बाज नहीं आ रहें, वहीं देश में कुछ ऐसे स्कूल भी हैं जो इस मुश्किल घड़ी में अभिभावकों का साथ दे रहे हैं। बृजमनगंज क्षेत्र के लार्ड कृष्णा मार्डन एकेडमी एवं लार्ड कृष्णा इण्टर मीडिएट कालेज भगतपुर फुलमनहा के प्रबन्धक कमलेश पाण्डेय उदाहरण पेश करते हुए नर्सरी से 12वीं तक के छात्र/ छात्राओं का तीन माह का फीस माफ कर दिया।

विद्यालय के प्रबन्धक कमलेश पाण्डेय व प्रधानाचार्य रत्नेश पाण्डेय ने बताया कि कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के समय लाक डाऊन में छात्र/छात्राओं और उनके अभिभावकों की आर्थिक समस्याओ को देखते हुये विद्यालय के नर्सरी से 12वीं तक के छात्र/छात्राओं का नए सत्र के अप्रैल,मई एवं जून माह की फीस माफ किया गया है। इनके इस कार्य की प्रशंसा क्षेत्र के लोगो द्वारा की जा रही है।

अभिभावकों ने किया धन्यवाद

वहीं स्कूल में पढ़ रहे छात्रों के अभिभावको ने कहा कि इस महामारी में प्रबंधक के द्वारा बच्चों का तीन माह का फीस माफ करने जैसा पुनीत कार्य किया गया है। इसके लिये अभिभावकों ने प्रबंधक को बहुत बहुत धन्यवाद दिया है।

यह भी पढ़ें:

सपा के दिग्गज नेता रहे बेनी प्रसाद वर्मा के बेटे की कोरोना से मौत

महराजगंज: वित्तविहीन शिक्षकों को अहेतुक सहायता दे सरकार, मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन

COVAXIN: भारत में बनी कोरोना वैक्सीन ‘कोवाक्सिन’ को मिली इंसानों पर परीक्षण की मंजूरी

देश-दुनिया की लेटेस्ट ख़बरों से जुड़ें रहने के लिए हमें Facebook,WhatsApp,Twitter औरYouTubeपर फॉलो करें।