Kanpur Firing: एनकाउंटर के बाद पुलिसवालों के हथियार लेकर भागे बदमाश

उत्तर प्रदेश के कानपुर से आज दिल दहला देने वाली घटना सामने आयी है। बदमाशों के साथ हुई मुठभेड़ में 8 पुलिसकर्मी शहीद हो गए हैं। साथ ही 7 पुलिस वाले गंभीर रूप से घायल हैं। इस घटना से पूरे देश में सनसनी फ़ैल गयी है। रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस कुख्यात हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे को पकड़ने चौबेपुर के बिकरू गांव गई थी। पुलिस के पहुंचते हुई विकास दुबे और उनके आदमियों ने पुलिस की टीम पर फायरिंग कर दी।

घटना के बाद बदमाशों ने शहीद पुलिसकर्मियों के हथियार लेकर फरार हो गई। एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार के मुताबिक कुछ पुलिस हथियार गायब हुए हैं। उन्होंने बताया कि कुछ पुलिस हथियार गायब हुए हैं, जिसकी जांच चल रही। जो भी लोग इस कार्य में शामिल है हम उन्हें ढूंढकर उसको कानून के सामने पेश करेंगे।

शहीद हुए पुलिसकर्मियों के नाम :
1देवेंद्र कुमार मिश्र,सीओ बिल्हौर
2-महेश यादव,एसओ शिवराजपुर
3-अनूप कुमार,चौकी इंचार्ज मंधना
4-नेबूलाल, सब इंस्पेक्टर शिवराजपुर
5-सुल्तान सिंह कांस्टेबल थाना चौबेपुर
6-राहुल ,कांस्टेबल बिठूर
7-जितेंद्र,कांस्टेबल बिठूर
8-बबलू कांस्टेबल बिठूर

सीएम योगी ने जताया दुःख

शहीद हुए पुलिस कर्मियों की मौत पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने उनके परिवारों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं। घटना की जानकारी मिलते ही सीएम मे अधिकारिओं को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। घटना के बाद से सीएम योगी आदित्यनाथ लगातार DGP एचसी अवस्थी, अपर मुख्य सचिव और जिलाधिकारी के संपर्क में हैं।