एनटी न्यूज/ देश
पूरी दुनिया समेत भारत में कोरोना का कहर जारी है। हर दिन जारी आकड़ों में जहां नए केस सामने आ रहे हैं, वहीं कुछ चौकाने वाले आकड़े भी सामने आ रहे हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार लॉकडाउन के दौरान मेडिकल स्टोर पर कंडोम की बिक्री में 50 फीसदी से ज्यादा उछाल आयी है।
रिपोर्ट के अनुसार, इसमें 10 से 12 कंडोम वाले पैकेट्स सबसे ज्यादा खरीदे जा रहे हैं। दवा विक्रेताओं की माने तो पहले 3 से 4 कंडोम वाले पैकेट्स ही सबसे ज्यादा बिकते थे। लेकिन देश में लॉकडाउन होने के बाद ग्राहक ज्यादा कंडोम वाले पैकेट्स खरीद रहे हैं।
लखनऊ के इंदिरानगर में मेडिकल स्टोर चलाने वाले राकेश बताते हैं की, जब इधर लॉक डाउन की घोषणा हुई उसी समय कंडोम की बिक्री में उछाल देखने को मिला।
भारत के आकड़े
पिछले 24 घंटों में भारत में रिकॉर्ड 27 हजार नए मामले दर्ज किए गए हैं। नए आकड़ों के अनुसार भारत में कुल संक्रमितों की संख्या 8 लाख 20 हजार 916 हो गई। अच्छी बात यह है कि, भारत में रिकवरी रेट अन्य देशों के मुकाबले अच्छी है इसलिए देश में अबतक 5 लाख 15 हजार 386 मरीज कोरोना को मात देकर वापस अपने घर को लौट चुके हैं। पिछले 24 घंटों में 519 लोगों की मौत हो गई और मृतकों की संख्या बढ़कर 22 हजार 123 हो गई है।
पिछले 24 घंटे में 19870 लोग रिकवर हुए हैं। एक्टिव केसों में 6 हजार 725 की वृद्धि हुई है। देश में अब कुल 283407 एक्टिव केस हैं। आईसीएमआर के मुताबिक अब तक 1 करोड़ 13 लाख 7 हजार सैंपल की जांच हो चुकी है। शुक्रवार को 2 लाख 82 हजार 511 लोगों की जांच की गई। भारत में शुक्रवार को कोविड-19 के एक दिन में 26,506 नए मामले सामने आए थे और 475 और मरीजों की मौत हुई थी।
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वाले 70 फीसदी से अधिक लोग अन्य बीमारियों से भी पीड़ित थे। मंत्रालय के डेटा के मुताबिक कोरोना वायरस संक्रमण के सर्वाधिक महाराष्ट्र, तमिलनाडु दिल्ली, गुजरात में हैं। उत्तर प्रदेश, कर्नाटक और तेलंगाना जैसे राज्यों में भी संक्रमण की संख्या 30 हजार के पार है।
देश-दुनिया की लेटेस्ट ख़बरों से जुड़ें रहने के लिए हमें Facebook, WhatsApp, Twitter और YouTube पर फॉलो करें।