कोरोना वायरस: योगी सरकार का बड़ा फैसला, हफ्ते में दो दिन रहेगा लॉकडाउन !

एनटी न्यूज/ यूपी

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को लेकर बड़ा फैसला लिया गया है। प्रदेश की योगी सरकार ने नया फार्मूला लाते हुए हफ्ते में दो दिन बाजार बंद रखने का एलान किया है। अब यूपी में शनिवार और रविवार को बाजार बंद रहेंगे। दफ्तरों को लेकर कोई फैसला नहीं हुआ है। बताया जा रहा है कि स्वच्छता और सैनिटाइजेशन के लिए शनिवार और रविवार बाजार खोलने पर प्रतिबंध रहेगा।

अवनीश अवस्थी अपर मुख्य सचिव ने बताया है कि बैंक व औद्योगिक संस्थान खुले रहेंगे। बाकी सब बाजार व माल व अन्य भीड़ भाड़ वाली गतिविधियां बंद रहेंगी। इसके अलावा सरकारी दफ्तर जो शनिवार को बंद रहते थे वे तो बंद ही रहेंगे, बाकी सरकारी दफ्तरों में पचास-फीसदी हाजिरी का सख्ती से पालन होगा।

इससे पहले योगी सरकार ने दो 11 और 12 जुलाई यानि कल और आज का लॉकडाउन घोषित किया था। इस दो दिवसीय बंदी के पहले दिन शनिवार को लोगों ने खुद को घरों में कैद रखा। वीआईपी और पॉश इलाकों से लेकर घनी आबादी की कॉलोनी व बस्तियों तक शांति रही।

सड़कों पर जरूरतमंद और आवश्यक सेवाओं से जुड़े लोगों के अलावा बेवजह घूमने वालों की संख्या न के बराबर दिखी। दूध-ब्रेड, सब्जी, किराना और दवा की दुकानों के अलावा कहीं-कहीं एकाध दुकान खुली नजर आई।

शहर के प्रमुख बाजार अमीनाबाद में सन्नाटा रहा। नजीराबाद, गुइन रोड, सेंट्रल होटल रोड, मोहन मार्केट, गड़बड़झाला, झंडेवाला पार्क, फतेहगंज, श्रीराम रोड, गणेशगंज, मौलवीगंज और लाटूश रोड जैसे हर वक्त भीड़ से पटे और चहल-पहल वाले इलाकों में एक भी दुकान नहीं खुली। गोमतीनगर में बंदी पूरी तरह असरकारी रहा। अलीगंज की मुख्य बाजार, डंडइया मार्केट से रहीमनगर जाने वाली बाजार में दूध-दवा के अलावा कोई दुकान खुली नहीं दिखी।

कोरोना संक्रमित मिलने का यूपी में बन रहा नया रिकार्ड

प्रदेश में एक दिन में कोरोना संक्रमित मरीज मिलने में नित नए रिकार्ड बन रहे हैं। पिछले एक सप्ताह से कोरोना संक्रमित मरीज एक हजार की संख्या को पार कर रहे हैं। शुक्रवार को एक दिन में सर्वाधिक 1347 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं वहीं शनिवार को 1403 कोरोना संक्रमित पाए गए। अब तक 35,092 कोरोना संक्रमित मरीज मिल चुके हैं। शनिवार को सबसे ज्यादा 902 संक्रमित मरीज डिस्चार्ज हुए हैं। अब तक 22 हजार 689 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं। शनिवार को 25 मौत हुई हैं। मरीजों की मौत का आंकड़ा 900 को पार कर 913 तक हो चुकी है। इस समय 11,490 एक्टिव मामले हैं।

देश-दुनिया की लेटेस्ट ख़बरों से जुड़ें रहने के लिए हमें FacebookWhatsAppTwitter और  YouTube पर फॉलो करें।

Advertisements