News Tanks/ Bollywood/ Sports
जबसे अमिताभ बच्चन के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर आ आयी है तब से पूरे देश में उनके लिए दुवाएं मांगी जा रही है। अमिताभ बच्चन के काम के कद्रदान सरहद पार भी हैं। पाकिस्तान से भी उनके जल्दी ठीक होने कि दुवाएं आ रही हैं। पूर्व पाकिस्तानी कप्तान शाहिद अफरीदी ने बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन और बेटे अभिषेक बच्चन के जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हुए एक ट्वीट किया है।
Best wishes for @SrBachchan and @juniorbachchan . Hope you recover well and soon.
— Shahid Afridi (@SAfridiOfficial) July 12, 2020
शोएब अख्तर ने भी किया ट्वीट
Get well soon Amit ji. Prayers for a speedy recovery from all your fans across the border.
— Shoaib Akhtar (@shoaib100mph) July 11, 2020
पूर्व पाकिस्तानी पेसर शोएब अख्तर ने भी बिग बी के लिए ट्वीट किया था। अख्तर ने ट्वीट करते हुए लिखा- ”जल्दी से ठीक हो जाइए अमित जी। सीमा पार के आपके फैन्स की तरफ से शीघ्र स्वस्थ होने के लिए प्रार्थनाएं।”
अफरीदी ने दी कोरोना को मात
अमिताभ बच्चन और उनके परिवार के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर ने पूरे देश को चौंका दिया। देश के कोने-कोने से फैन्स ने उनके जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना की। इसी कड़ी में पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी शाहिद अफरीदी ने भी अमिताभ और अभिषेक के लिए एक ट्वीट किया। शाहिद अफरीदी भी हाल ही में कोरोना वायरस के प्रकोप से उबरे हैं। उन्हें भी कोविड-19 हो गया था, जिसकी जानकारी खिलाड़ी ने खुद दी थी। अब अफरीदी पूरी तरह से ठीक हैं।
देश-दुनिया की लेटेस्ट ख़बरों से जुड़ें रहने के लिए हमें Facebook, WhatsApp, Twitter और YouTube पर फॉलो करें।