एनटी न्यूज/ करियर
बुधवार को सीबीएसई ने 10वीं कक्षा का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in , cbseresults.nic.in और results.nic.in जारी कर दिया है। इस साल 10वीं कक्षा में 91.46 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं। पिछले साल के आकड़ें देखें तो पिछले साल 91.10 फीसदी बच्चे पास हुए थे। यानी पिछले साल के मुकाबले इस वर्ष रिजल्ट में मामूली (0.36 फीसदी) बढ़ोतरी हुई।
सीबीएसई ने कोरोना वायरस के कारण उत्पन्न परिस्थितियों को देखते हुए इस वर्ष 12वीं और 10वीं दोनों कक्षाओं के टॉपरों का ऐलान नहीं किया है। छात्र-छात्राएं अपना रिजल्ट सीबीएसई की वेबसाइट के अलावा उमंग ऐप ( UMANG ) , डिजिलॉकर ( digilocker.gov.in ) ऐप और SMS भेजकर ( CBSE10 ) भी चेक कर सकते हैं।
नतीजे जारी होने की सूचना मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्वीट कर दी। उन्होंने कहा, ‘सीबीएसई ने कक्षा 10वीं का परिणाम cbseresults.nic.in पर जारी कर दिया है। ये सब संभव बनाने के लिए सभी को बधाई देता हूं। मैं फिर से दोहराता हूं कि छात्रों का स्वास्थ्य और गुणवत्तापरक शिक्षा हमारी प्राथमिकता है।’
देश-दुनिया की लेटेस्ट ख़बरों से जुड़ें रहने के लिए हमें Facebook, WhatsApp, Twitter और YouTube पर फॉलो करें।