#RelianceAGM: रिलायंस जिओ में गूगल का बड़ा निवेश, ऋण से मुक्त हुई कंपनी

News Tanks/ Business 

#RelianceAGM 2020: देश की दिग्गज कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज की आज 43वीं सालाना महासभा थी। कोरोना वायरस की वजह से कंपनी को इस बार AGM वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए करनी पड़ी। AGM शुरू होने से पहले मुकेश अंबानी ने अपनी सभी शेयरधारकों का स्वागत किया और धन्यवाद दिया।

reliance agm 2020 update

बढ़ते डिजिटल युग को देखते हुए गूगल ने भारत रिलायंस इंडस्ट्रीज पलटफोर्म प्लैटफॉर्म्स में 7.7 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने का एलान किया है। देश के सबसे धनी और सबसे बड़े उद्योगपति मुकेश अंबानी ने कहा है कि, गूगल के निवेश के बाद जियो प्लैटफॉर्म्स में 33,737 करोड़ रुपये का निवेश होगा। रिलायंस इंडस्ट्रीज के प्रमुख मुकेश अंबानी ने कहा है कि, कंपनी की 43वीं वार्षिक आम सभा को संबोधित करते हुए कहा, ” जियो प्लैटफॉर्म्स में एक रणनीतिक निवेशक के तौर पर हम गूगल का स्वागत करते हैं। हमने एक पक्का सौदा किया है जिसके तहत जियो प्लैटफॉर्म्स में गूगल 33,737 करोड़ रुपये का निवेश कर के 7.7 प्रतिशत हिस्सेदारी प्राप्त करेगी।

उन्होंने कहा कि गूगल के निवेश के साथ ही जियो प्लैटफॉर्म्स के लिए पूंजी जुटाने का वर्तमान अभियान पूरा हो जाएगा। पिछले तीन महीनों से भी कम वक्त में रिलायंस ने 2,12,809 करोड़ रुपये का निवेश जुटाया है। उल्लेखनीय है इसमें फेसबुक का जियो प्लैटफॉर्म्स में करीब 10 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदना, ब्रिटेन की बीपी का निवेश और कंपनी का राइट्स इश्यू के माध्यम से 53,124 करोड़ रुपये की पूंजी शामिल है।

अंबानी ने कहा, ” यह राशि कंपनी के शुद्ध ऋण से अधिक है। वित्त वर्ष 2019-20 की समाप्ति पर कंपनी का शुद्ध ऋण 1,61,035 करोड़ रुपये था। रिलायंस अब सही मायनों में शुद्ध ऋण से मुक्त कंपनी हो गयी है, यह उपलब्धि कंपनी ने अपने ऋणमुक्त होने के घोषित लक्ष्य मार्च 2021 से बहुत पहले प्राप्त कर ली है। उन्होंने कहा कि हमारी बही-खाते की मजबूत स्थिति कारोबार के विस्तार की कंपनी की योजनाओं में सहयोग करेंगी। कंपनी अपने कारोबार के तीनों महत्वपूर्ण क्षेत्रों जियो प्लेटफार्म्स, खुदरा कारोबार और तेल-से-रसायन कारोबार पर ध्यान दे रही है।

भारत काफी संभावनाएं

रिलायंस जियो की 43वीं एजीएम के दौरान फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग और गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई का भी संदेश दिखाया गया और दोनों ने ही इस बात पर जोर दिया कि भारत के बाजार में काफी संभावनाएं हैं। दोनों ने ही कहा कि आने वाले समय में भारत के सब क्षेत्रों में तकनीक का प्रभाव बढ़ने वाला है और इसके तहत वो रिलायंस जियो के साथ साझेदारी करके इसका फायदा उठाएंगे और भारत को फायदा पहुंचाएंगे।

देश-दुनिया की लेटेस्ट ख़बरों से जुड़ें रहने के लिए हमें FacebookWhatsAppTwitter और  YouTube पर फॉलो करें।

Advertisements