Twitter hacked: दिग्गज हस्तियों के ट्विट्टर अकाउंट हैक होने पर CEO जैक दोरजी चिंतित, कहा- कठिन दिन है

न्यूज़ टैंक्स/ टेक्नोलॉजी

लगातार हैक हो रहे ट्विट्टर एकाउंट्स पर ट्विटर के सीईओ जैक दोरजी चिंता व्यक्त कि है। उन्होंने कहा कि, कहा कि यह हमारे लिए कठिन दिन है। उन्होंने कहा कि हम सभी को यह भयानक लगता है। इसे ठीक किया जा रहा है। इसके बार में हर जानकारी दी जाएगी। दोरजी ने कहा कि जो कुछ भी हुआ है उसकी सारी समझ हमारे पास है।

The fabulous life of Twitter CEO Jack Dorsey - Business Insider

बता दें कि, पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा, माइक्रोसॉफ्ट के सह संस्थापक बिल गेट्स, अमेजन के सीईओ जेफ बोजोस, अरबपति कारोबारी एलन मस्क जैसी बड़ी हस्तियों के ट्विट्टर अकाउंट हैक होने के बाद ट्विट्टर काफी परेशान हो गया है, जिसपर ट्विटर ने खेद व्यक्त किया है।

कई एकाउंट्स हुए हैक

बुधवार को हैकर्स के निशाने पर अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा, अमेजन के सीईओ जेफ बोजोस, अरबपति कारोबारी एलन मस्क, माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स जैसे आईटी दिग्गज, राजनेता, कारोबारी और प्रमुख कंपनियों पर पड़ी। इनका ट्विटर अकाउंट हैकर कर लिया गया। इसे स्पष्ट रूप से बिटकॉइन स्कैम माना जा रहा है।

इनके ट्विटर काउंट्स से प्रत्येक $1000 के बदले $2,000 भेजने का नकली ट्वीट किया गया। बेजोस, गेट्स और मस्क दुनिया के 10 सबसे अमीर लोगों में से हैं, जिनके ट्विटर पर लाखों फॉलोअर्स हैं।

देश-दुनिया की लेटेस्ट ख़बरों से जुड़ें रहने के लिए हमें FacebookWhatsAppTwitter और  YouTube पर फॉलो करें।

Advertisements