फ़ूड मैन विशाल सिंह को मिला आयुष सेवा पदक

न्यूज़ टैंक्स | लखनऊ

विशाल सिंह को प्रशस्ति पत्र देते आयुष मिशन निदेशक राजकमल यादव

लखनऊ : कोविड-19 महामारी में विजय श्री फाउंडेशन प्रसादम सेवा के संस्थापक फूड मैन विशाल सिंह द्वारा प्रवासी मजदूर निःशक्त जरूरतमंद हेतु 7 लाख से अधिक लोगों को भोजन, कच्चा राशन ,दूध, मट्ठा आवश्यक वस्तुएं पहुंचा कर उनकी इस मुश्किल घड़ी में मरहम लगाने का सार्थक प्रयास किया गया ।

इन प्रयासों की सराहना प्रशासनिक एवं जिला स्तर तक की जा रही है इसी क्रम में आज आयुष विभाग के निदेशक आईएएस राजकमल यादव द्वारा फूडमैन विशाल सिंह को उनके सेवा प्रयास हेतु आयुष सेवा पदक एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया ।

गौरतलब है कि विजय श्री फाउंडेशन सगठंन द्वारा लोहिया संस्थान लखनऊ में तीमारदारों को आयुष विभाग द्वारा बनाया गया काढ़ा दिया जाता है ।
विजय श्री फाउंडेशन द्वारा पिछले 12 वर्षों से शहर के विभिन्न अस्पतालों में निशक्त तीमारदारों को निःशुल्क भोजन सेवा की जा रही है संगठन द्वारा प्रतिदिन 1000 से अधिक जरूरतमंद लोगों को यह सेवा प्रदान की जाती है ।

Advertisements