प्रतापगढ़ जिले में युवती के साथ दरिंदों ने किया गैंगरेप

न्यूज़ टैंक्स | प्रतापगढ़

प्रतापगढ़: किराए पर कमरा खोज रही विवाहिता को रामापुर बाजार के तीन लोगों ने उसे अपना हवस का शिकार बना डाला। मामला फतनपुर थाना इलाके के रामपुर बाजार का बताया जा रहा है। एक दलित महिला जो पति के साथ बाहर रहती थी। लोकडॉउन के दौरान अपने ससुराल रानीगंज इलाके में बच्चों के साथ रह रही थी।

ससुरालीजनों से मतभेद होने के कारण युवती किराये पर मकान खोज रही थी। फतनपुर थाना के रामापुर बाजार का एक परिचित व्यक्ति बुधवार की देर शाम उसे कमरा दिखाने की बात कहकर बुलाया। रामापुर बाजार के पास एक सुनसान मकान में युवती को ले गया, जहाँ दो लोग और मौजूद थे। आरोप है कि उन तीनों ने उसके साथ बारी बारी से दुष्कर्म किया।

सुबह दुष्कर्म की शिकार हुई महिला फतनपुर थाना पहुंच कर पूरी आपबीती सुनाई। सीओ रानीगंज घटना की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पहुंच गए। इस बारे में एसपी अभिषेक सिंह ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर दो नामजद लोगो को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि एक फरार है।

Advertisements