लखनऊ में कोरोना की रफ्तार तेज, थर्सडे को भी 307 मरीज

न्यूज़ टैंक्स | लखनऊ

लखनऊ : राजधानी के चार थाना क्षेत्रों में संपूर्ण लॉकडाउन के बाद भी कोरोना संक्रमण के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। पिछले चार दिनों में जहां संक्रमितों की संख्या एक हजार के पार पहुंच गई हैं तो वहीं मृतकों की संख्या में 13 रही।

पूर्व सांसद भी चपेट में

गुरुवार को पूर्व सांसद समेत 307 लोगों को इस खतरनाक वायरस ने अपनी चपेट में ले लिया है। पूर्व सांसद दाउद अहमद में कोरोना की पुष्टि हुई है। उनका इलाज फैजाबाद रोड स्थित एक प्राइवेट हॉस्पिटल में चल रहा है। ऐसे में लखनऊ में वर्तमान में सर्वाधिक एक्टिव केस हो गए हैं। इसके अलावा मरीजों की संख्या भी पांच हजार पार कर गई है। वहीं गुरुवार को 161 मरीज डिसचार्ज किए गए। यह कोरोना से जंग जीतने में कामयाब रहे।

लैब कर्मी, फामॉसिस्ट संक्रमित

केजीएमयू माइक्रोबायोलॉजी विभाग की शोधार्थी में कोरोना पाया गया। इसके पिता की पूर्व में कोरोना से मौत हो चुकी है। वहीं कर्मचारी की कोरोना लैब में भी ड्यूटी लगी थी। वहीं बलरामपुर अस्पताल के होम्योपैथी डिसपेंसरी में तैनात फार्मासिस्ट में भी वायरस की पुष्टि हुई है। इसके अलावा दो जेल कर्मी में कोरोना पाया गया। इसके अलावा शेष मरीज इंदिरा नगर, गोमतीनगर, पारा, आशियाना, गाजीपुर, सरोजनीनगर के हैं।

Advertisements