25 हजार का इनामी बदमाश संजय चौरसिया गिरफ्तार

न्यूज़ टैंक्स | मथुरा

मथुरा पुलिस ने 25 हजार रु के इनामी बदमाश संजय चौरसिया को गिरफ्तार किया है ।शातिर बदमाश ने अपने दोनों बेटों के साथ मिलकर 22 जून को शहर कोतवाली इलाके की गली भीक चंद में डबल मर्डर की घटना को अंजाम दिया था ।

22 जून सुबह करीब 8:15 पर शहर कोतवाली की गली भीक चंद में अचानक ताबड़तोड़ फायरिंग होने लगी फायरिंग से लोग दहशत में आ गए, कुछ लोगों ने हिम्मत कर हमलावरों को पकड़ने का प्रयास किया। जिसमें दो लोग सुंदरलाल चतुर्वेदी और बसंत लाल चतुर्वेदी की गोली लगने से मौत हो गई। जबकि 3 लोग अंकुर ,दयानंद और केदार घटना में घायल हो गए। आरोपी घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए थे ।

पकड़े गए आरोपी ने पुलिस को बताया कि गली भीक चंद के रहने वाले बंटू और मुलका नाम के लोगों ने उसके साथ घटना से 3 दिन पूर्व मारपीट की थी ।मेरे साथ हुई मारपीट की घटना का बदला लेने के लिए मैं अपने दोनों बेटे आयुष ओर आकाश को साथ लेकर गली भीकचंद पहुंच गया।

हम तीनों हथियारों से लैस होकर गली भीक चंद पहुंच गए थे। जहां पर बंटू और मुलका पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। घटना स्थल से बंटू और मुलका जान बचाकर भाग गए। लेकिन ताबड़तोड़ फायरिंग के बीच कुछ स्थानीय लोगों ने जब हमे पकड़ने का प्रयास किया तो उसमें सुंदर लाल चतुर्वेदी और बसंत लाल चतुर्वेदी की गोली लगने से मौत हो गई। जबकि 3 लोग अंकुर, दयानंद ,और केदार घायल हो गए। घटना में 2 लोग निर्दोष मारे गए और 3 लोग घायल हो गए। जिनका घटना से कोई लेना-देना नहीं था।

पुलिस ने घटना के मुख्य आरोपी आयुष चौरसिया को पूर्व में ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था ।आज बदमाश संजय चौरसिया भी पुलिस की गिरफ्त में आ चुका है ,जिस पर पुलिस ने 25 हजार रु का इनाम घोषित किया था ।अब तीसरे बदमाश घटना के आरोपी आकाश चौरसिया की तलाश में पुलिस की टीम लगी हुई ।

Report- Badal Sharma

Advertisements