न्यूज़ टैंक्स | मुरादाबाद
कोरोना संक्रमण रोकने और संक्रमित मरीजों की पूरी जानकारी रखने के लिए जिला प्रशासन की ओर से जिला मुख्यालय पर एकीकृत कोविड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर बनाया है।
कोरोना संक्रमित मरीजों के परिजनों की शिकायत रहती है कि उनके मरीज के स्वास्थ की कोई जानकारी उन्हें नहीं मिल पाती। अब कंट्रोल सेंटर के माध्यम से विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कोरोना मरीज के परिजन मरीज की जानकारी कर सकेंगे। स्वास्थ्य विभाग सहित सभी विभागों के अधिकारी कंट्रोल सेंटर में बैठेंगे।
जिला प्रशासन के अधिकारियों ने बताया कि सेंटर में रोजाना पाए जाने वाले संक्रमित मरीजों का डाटा रहेगा। साथ ही जिले में रोजोना कोरोना के कितने टेस्ट किए जाएंगे इसकी भी जानकारी रहेगी. सेंटर के माध्यम से कोरोना संक्रमित मरीजों के परिजनों उनके स्वास्थ्य संबंधी जानकारी कर सकते हैं।
मरीज किस अस्पताल में किस बेड पर भर्ती है, इसकी भी जानकारी उनके परिजनों को मुहैया कराई जाएगी.एडीएम लक्ष्मी शंकर सिंह ने बताया कि कोविड-19 महामारी के प्रभावी नियंत्रण के लिए शासन के आदेश के अनुसार एकीकृत कोविड हेल्प डेस्क और कंट्रोल रूम बनाया गया है। जिसमें चिकित्सा विभाग के अधिकारियों सहित सभी विभागों के अधिकारी भी बैठेंगे। सभी विभाग के अधिकारियों की अलग- अलग जिम्मेदारी तय की गई है।
उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग रोजाना आने वाले मरीजों की रिपोर्ट तैयार करेगा. साथ ही कोरोना मरीज की पूरी जानकारी उनके परिजन कंट्रोल रूम से कर सकते हैं। एडीएम ने बताया कि सेंटर को रोजाना सैनिटाइज किया जाएगा. उन्होंने बताया कि जिस मरीज के पास फोन की सुविधा नहीं है, उनके परिजन पीपीई किट पहनकर मरीज से मिल सकते हैं. कोरोना महामारी से निपटने के लिए जिला प्रशासन हर संभव प्रयास में जुटा हुआ है।